ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 100:1 - नवीन हिंदी बाइबल

हे सारी पृथ्वी के लोगो, यहोवा का जय जयकार करो!

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

हे धरती, तुम यहोवा के लिये गाओ।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

हे सारी पृथ्वी के लोगों यहोवा का जयजयकार करो!

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

पृथ्‍वी के लोगो, प्रभु का जयघोष करो!

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

हे सारी पृथ्वी के लोगो, यहोवा का जयजयकार करो!

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

याहवेह के स्तवन में समस्त पृथ्वी उच्च स्वर में जयघोष करे.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

हे सारी पृथ्वी के लोगों, यहोवा का जयजयकार करो!

अध्याय देखें



भजन संहिता 100:1
18 क्रॉस रेफरेंस  

हे मेरे परमेश्‍वर, हे राजा, मैं तेरा गुणगान करूँगा और तेरे नाम को सदा-सर्वदा धन्य कहता रहूँगा।


हे धर्मियो, यहोवा में आनंदित और मगन रहो! हे सब सीधे मनवालो, आनंद से जय जयकार करो!


हे देश-देश के सब लोगो, तालियाँ बजाओ! आनंद से भरकर परमेश्‍वर का जय जयकार करो!


परमेश्‍वर जय जयकार के साथ, हाँ, यहोवा तुरही की आवाज़ के साथ ऊपर गया है।


हे सारी पृथ्वी के लोगो, परमेश्‍वर का जय जयकार करो।


सारी पृथ्वी के लोग तुझे दंडवत् करेंगे, और तेरा भजन गाएँगे; वे तेरे नाम का भजन गाएँगे।” सेला।


राज्य-राज्य के लोग आनंदित हों, और जय जयकार करें, क्योंकि तू देश-देश के लोगों का न्याय धार्मिकता से करेगा; और तू पृथ्वी के राज्य-राज्य के लोगों की अगुवाई करेगा। सेला।


हे पृथ्वी के राज्य-राज्य के लोगो, परमेश्‍वर का गीत गाओ; प्रभु का भजन गाओ, सेला


हे सारी पृथ्वी के लोगो, यहोवा का जय जयकार करो! आनंद से भरकर जय जयकार करो, और भजन गाओ!


जब वह जैतून पहाड़ की ढलान पर पहुँचा, तो शिष्यों की सारी भीड़ उन सब सामर्थ्य के कार्यों के कारण जो उन्होंने देखे थे, आनंदित होकर ऊँची आवाज़ से परमेश्‍वर की स्तुति करने लगी :


और फिर पवित्रशास्‍त्र कहता है : हे गैरयहूदियो, उसकी प्रजा के साथ आनंद मनाओ।