Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




भजन संहिता 32:11 - नवीन हिंदी बाइबल

11 हे धर्मियो, यहोवा में आनंदित और मगन रहो! हे सब सीधे मनवालो, आनंद से जय जयकार करो!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

11 सज्जन तो यहोवा में सदा मगन और आनन्दित रहते हैं। अरे ओ लोगों, तुम सब पवित्र मन के साथ आनन्द मनाओ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

11 हे धर्मियों यहोवा के कारण आनन्दित और मगन हो, और हे सब सीधे मन वालों आनन्द से जयजयकार करो!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

11 ओ धार्मिको, प्रभु में आनन्‍दित और हर्षित हो। ओ सत्‍यनिष्‍ठो, जयजयकार करो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

11 हे धर्मियो, यहोवा के कारण आनन्दित और मगन हो, और हे सब सीधे मनवालो, आनन्द से जयजयकार करो!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

11 याहवेह में उल्‍लसित होओ और आनंद मनाओ, धर्मियो गाओ; तुम सभी, जो सीधे मनवाले हो, हर्षोल्लास में जय जयकार करो!

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 32:11
18 क्रॉस रेफरेंस  

धर्मी जन यहोवा के कारण आनंदित होकर उसकी शरण लेगा, और सब सीधे मनवाले उसकी स्तुति करेंगे।


प्रभु में सदा आनंदित रहो; मैं फिर कहता हूँ, आनंदित रहो।


हे धर्मियो, यहोवा में आनंदित रहो; और उसकी पवित्रता का स्मरण करते हुए उसका धन्यवाद करो!


यहोवा राज्य करता है। पृथ्वी मगन हो; समुद्र तट के देश भी आनंदित हों।


परंतु जो तेरी शरण लेते हैं वे सब मगन हों। वे सदैव आनंद के गीत गाते रहें, क्योंकि तू उनकी रक्षा करता है; और जो तेरे नाम के प्रेमी हैं वे तुझमें प्रफुल्लित हों।


परंतु धर्मी आनंदित हों, वे परमेश्‍वर के सामने प्रफुल्लित हों; वे आनंदित और मगन हों!


हे धर्मियो, आनंद से यहोवा का जय जयकार करो, खरे लोगों को स्तुति करना शोभा देता है।


वास्तविक ख़तनावाले तो हम हैं, जो परमेश्‍वर के आत्मा में आराधना करते और मसीह यीशु पर गर्व करते हैं, और शरीर पर भरोसा नहीं रखते।


अंततः हे मेरे भाइयो, प्रभु में आनंदित रहो। वही बातें तुम्हें बार-बार लिखने में मुझे कोई कष्‍ट नहीं, क्योंकि इसमें तुम्हारी सुरक्षा है।


इतना ही नहीं, बल्कि हम अपने प्रभु यीशु मसीह के द्वारा परमेश्‍वर में प्रफुल्‍लित भी होते हैं, जिसके द्वारा अब हमारा मेल-मिलाप हुआ है।


हे यहोवा, भले लोगों के साथ भलाई कर, और उनके साथ भी जो मन के खरे हैं।


क्या ही धन्य है वह मनुष्य जिसके अधर्म का लेखा यहोवा न ले, और जिसकी आत्मा में कोई कपट न हो।


मेरी ढाल परमेश्‍वर के हाथ में है, जो सीधे मनवालों को बचाता है।


हे सारी पृथ्वी के लोगो, यहोवा का जय जयकार करो! आनंद से भरकर जय जयकार करो, और भजन गाओ!


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों