Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -

भजन संहिता 98 - नवीन हिंदी बाइबल


राजा के लिए स्तुतिगान
एक भजन।

1 यहोवा के लिए एक नया गीत गाओ, क्योंकि उसने आश्‍चर्यकर्म किए हैं। उसके दाहिने हाथ और पवित्र भुजा ने उसके लिए विजय प्राप्‍त की है।

2 यहोवा ने अपने किए हुए छुटकारे की घोषणा की है; उसने अन्यजातियों की दृष्‍टि में अपनी धार्मिकता प्रकट की है।

3 उसने इस्राएल के घराने के प्रति अपनी करुणा और सच्‍चाई को स्मरण किया है; और पृथ्वी के सब दूर-दूर के देशों ने हमारे परमेश्‍वर की विजय को देखा है।

4 हे सारी पृथ्वी के लोगो, यहोवा का जय जयकार करो! आनंद से भरकर जय जयकार करो, और भजन गाओ!

5 वीणा बजाकर, हाँ, मधुर स्वर में वीणा बजाकर यहोवा का भजन गाओ।

6 हमारे राजा यहोवा के सामने तुरहियाँ और नरसिंगे फूँक फूँककर जय जयकार करो।

7 समुद्र और जो कुछ उसमें है, गरज उठें! जगत और उसके निवासी हर्षनाद करें।

8 नदियाँ तालियाँ बजाएँ; पहाड़ एक साथ मिलकर आनंद के गीत गाएँ।

9 यह यहोवा के सामने हो, क्योंकि वह पृथ्वी का न्याय करने के लिए आने वाला है। वह जगत का न्याय धार्मिकता से, और देश-देश के लोगों का न्याय खराई से करेगा।

HINDI STANDARD BIBLE©

Copyright © 2023 by Global Bible Initiative

Global Bible Initiative
हमारे पर का पालन करें:



विज्ञापनों