Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




भजन संहिता 47:5 - नवीन हिंदी बाइबल

5 परमेश्‍वर जय जयकार के साथ, हाँ, यहोवा तुरही की आवाज़ के साथ ऊपर गया है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

5 यहोवा परमेश्वर तुरही की ध्वनि और युद्ध की नरसिंगे के स्वर के साथ ऊपर उठता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

5 परमेश्वर जयजयकार सहित, यहोवा नरसिंगे के शब्द के साथ ऊपर गया है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

5 भक्‍तों के जयजयकार के समय, तुरही की ध्‍वनि के समय प्रभु परमेश्‍वर ऊपर गया!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

5 परमेश्‍वर जयजयकार सहित, यहोवा नरसिंगे के शब्द के साथ ऊपर गया है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

5 जय जयकार की ध्वनि के मध्य से परमेश्वर ऊपर उठाए गए, तुरही नाद के मध्य याहवेह ऊपर उठाए गए.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 47:5
26 क्रॉस रेफरेंस  

जो सब से ऊँचे सनातन स्वर्ग में सवार होकर चलता है। देखो, वह अपनी वाणी सुनाता है, जो सामर्थी वाणी है।


क्योंकि प्रभु स्वयं ललकार के साथ, और प्रधान स्वर्गदूत की पुकार तथा परमेश्‍वर की तुरही की आवाज़ के साथ स्वर्ग से उतरेगा, और जो मसीह में मृत हैं, वे पहले जी उठेंगे।


यह एक क्षण में, पलक झपकते ही, अंतिम तुरही के फूँके जाने के साथ होगा; क्योंकि जब तुरही फूँकी जाएगी तो मृतक अविनाशी दशा में जिलाए जाएँगे और हम बदल जाएँगे।


तुरही फूँकते हुए उसकी स्तुति करो! सारंगी और वीणा बजाते हुए उसकी स्तुति करो!


तब प्रभु मानो नींद से जाग उठा, और ऐसे वीर के समान उठा जो दाखमधु पीकर ललकारता हो।


सातवें स्वर्गदूत ने जब तुरही फूँकी, तो स्वर्ग में ऊँची आवाज़ें सुनाई दीं, जो कह रही थीं : जगत का राज्य हमारे प्रभु और उसके मसीह का हो गया है, और वह युगानुयुग राज्य करेगा।


निस्संदेह भक्‍ति का यह भेद बड़ा है : वह देह में प्रकट हुआ, आत्मा के द्वारा धर्मी ठहरा, स्वर्गदूतों को दिखाई दिया, गैरयहूदियों में उसका प्रचार हुआ, जगत में उस पर विश्‍वास किया गया और महिमा में ऊपर उठा लिया गया।


हमारे राजा यहोवा के सामने तुरहियाँ और नरसिंगे फूँक फूँककर जय जयकार करो।


नए चाँद के दिन और पूर्णिमा को, हमारे पर्व के दिन तुरही फूँको।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों