भजन संहिता 98:4 - नवीन हिंदी बाइबल4 हे सारी पृथ्वी के लोगो, यहोवा का जय जयकार करो! आनंद से भरकर जय जयकार करो, और भजन गाओ! अध्याय देखेंपवित्र बाइबल4 परमेश्वर के भक्तों ने परमेश्वर का अनुराग याद किया, जो उसने इस्राएल के लोगों से दिखाये थे। सुदूर देशो के लोगों ने हमारे परमेश्वर की महाशक्ति देखी। अध्याय देखेंHindi Holy Bible4 हे सारी पृथ्वी के लोगों यहोवा का जयजयकार करो; उत्साहपूर्वक जयजयकार करो, और भजन गाओ! अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)4 हे पृथ्वी के लोगो, प्रभु का जय-घोष करो; उत्साहपूर्वक जयजयकार करो, स्तुति गाओ। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)4 हे सारी पृथ्वी के लोगो, यहोवा का जयजयकार करो; उत्साहपूर्वक जयजयकार करो, और भजन गाओ! अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल4 याहवेह के लिए समस्त पृथ्वी का आनंद उच्च स्वर में प्रस्तुत हो, संगीत की संगत पर हर्षोल्लास के गीत उमड़ पड़ें; अध्याय देखें |