Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -

भजन संहिता 47 - नवीन हिंदी बाइबल


परमेश्‍वर हमारा राजा है
संगीत निर्देशक के लिए। कोरहवंशियों का भजन।

1 हे देश-देश के सब लोगो, तालियाँ बजाओ! आनंद से भरकर परमेश्‍वर का जय जयकार करो!

2 क्योंकि परमप्रधान यहोवा भययोग्य है, वह समस्त पृथ्वी का महाराजा है।

3 वह देश-देश को हमारे अधीन, और जाति-जाति को हमारे पैरों के नीचे कर देता है।

4 वह हमारे लिए हमारी मीरास चुन लेता है, जो उसके प्रिय याकूब का गौरव है। सेला।

5 परमेश्‍वर जय जयकार के साथ, हाँ, यहोवा तुरही की आवाज़ के साथ ऊपर गया है।

6 भजन गाओ, परमेश्‍वर का भजन गाओ। भजन गाओ, हमारे राजा का भजन गाओ।

7 परमेश्‍वर समस्त पृथ्वी का महाराजा है; समझ-बूझ के साथ भजन गाओ।

8 परमेश्‍वर जाति-जाति पर राज्य करता है; वह अपने पवित्र सिंहासन पर विराजमान है।

9 राज्य-राज्य के कुलीन अब्राहम के परमेश्‍वर की प्रजा होने के लिए इकट्ठे हुए हैं। क्योंकि पृथ्वी की ढालें परमेश्‍वर के वश में हैं, वह महान है।

HINDI STANDARD BIBLE©

Copyright © 2023 by Global Bible Initiative

Global Bible Initiative
हमारे पर का पालन करें:



विज्ञापनों