भजन संहिता 67 - नवीन हिंदी बाइबलसब लोग परमेश्वर की स्तुति करें संगीत निर्देशक के लिए : तारवाले वाद्य-यंत्रों के साथ। एक भजन। एक गीत। 1 परमेश्वर हम पर अनुग्रह करे, और हमें आशिष दे; वह हम पर अपने मुख का प्रकाश चमकाए, सेला 2 जिससे तेरा मार्ग पृथ्वी पर, और तेरा उद्धार सब जातियों में जाना जाए। 3 हे परमेश्वर, देश-देश के लोग तेरी स्तुति करें; देश-देश के सब लोग तेरी स्तुति करें। 4 राज्य-राज्य के लोग आनंदित हों, और जय जयकार करें, क्योंकि तू देश-देश के लोगों का न्याय धार्मिकता से करेगा; और तू पृथ्वी के राज्य-राज्य के लोगों की अगुवाई करेगा। सेला। 5 हे परमेश्वर, देश-देश के लोग तेरी स्तुति करें; देश-देश के सब लोग तेरी स्तुति करें। 6 भूमि ने अपनी उपज दी है; परमेश्वर, हाँ हमारा परमेश्वर हमें आशिष देगा। 7 परमेश्वर हमें आशिष देगा, और पृथ्वी के दूर-दूर देशों के सब लोग उसका भय मानेंगे। |