Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




भजन संहिता 47:1 - नवीन हिंदी बाइबल

1 हे देश-देश के सब लोगो, तालियाँ बजाओ! आनंद से भरकर परमेश्‍वर का जय जयकार करो!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

1 हे सभी लोगों, तालियाँ बजाओ। और आनन्द में भर कर परमेश्वर का जय जयकार करो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

1 हे देश देश के सब लोगों, तालियां बजाओ! ऊंचे शब्द से परमेश्वर के लिये जयजयकार करो!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

1 हे सब जातियों, आनन्‍द से ताली बजाओ! ऊंचे स्‍वर में परमेश्‍वर का जयजयकार करो!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

1 हे देश देश के सब लोगो, तालियाँ बजाओ! ऊँचे शब्द से परमेश्‍वर के लिये जयजयकार करो!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

1 समस्त राष्ट्रो, तालियां बजाओ; हर्षोल्लास में परमेश्वर का जय जयकार करो.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 47:1
18 क्रॉस रेफरेंस  

हे हमारे परमेश्‍वर यहोवा, हमें बचा ले; और देश-देश में से हमें फिर से इकट्ठा कर, कि हम तेरे पवित्र नाम का धन्यवाद करें, और तेरी स्तुति करने में अपने को धन्य समझें।


हे सारी पृथ्वी के लोगो, यहोवा का जय जयकार करो! आनंद से भरकर जय जयकार करो, और भजन गाओ!


परमेश्‍वर हमारा शरणस्थान और बल है, संकट में अति सहज से मिलनेवाला सहायक।


परमेश्‍वर जय जयकार के साथ, हाँ, यहोवा तुरही की आवाज़ के साथ ऊपर गया है।


नदियाँ तालियाँ बजाएँ; पहाड़ एक साथ मिलकर आनंद के गीत गाएँ।


जैसे हरिणी नदी के जल के लिए हाँफती है, वैसे ही, हे परमेश्‍वर, मैं तेरे लिए हाँफता हूँ।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों