ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




यिर्मयाह 40:8 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

तब सेनानायक मिस्‍पाह में गदल्‍याह के पास गए। उनके नाम इस प्रकार हैं: यिश्‍माएल बेन-नतन्‍याह, योहानान बेन-कारेह, सरायाह बेन-तन्‍हूमेत, नतोपा-वासी एपई के पुत्र, और याजन्‍याह, जो किसी माका-वासी का पुत्र था। ये सेना-नायक अपने-अपने सैन्‍य दल के साथ गए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

अत: वे सैनिक गदल्याह के पास मिस्पा में आए। वे सैनिक नतन्याह का पुत्र इश्माएल, योहानान और उसका भाई योनातान, कारेह के पुत्र तन्हूसेत का पुत्र सरायाह, नतोपावासी एपै के पुत्र माकावासी का पुत्र याजन्याह और उनके साथ के पुरुष थे।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

तब नतन्याह का पुत्र इश्माएल, कारेह के पुत्र योहानान, योनातान और तन्हूसेत का पुत्र सरायाह, एपै नतोपावासी के पुत्र और किसी माकावासी का पुत्र याजन्याह अपने जनों समेत गदल्याह के पास मिस्पा में आए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

तब नतन्याह का पुत्र इश्माएल, कारेह के पुत्र योहानान, योनातान और तन्हूसेत का पुत्र सरायाह, एपै नतोपावासी के पुत्र और किसी माकावासी का पुत्र याजन्याह अपने जनों समेत गदल्याह के पास मिस्पा में आए।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

वे मिज़पाह में गेदालियाह से भेंट करने आ गए. उनके साथ थे नेथनियाह का पुत्र इशमाएल, कोरियाह के पुत्र योहानन तथा योनातन, तनहूमेथ का पुत्र सेराइयाह, नेतोफ़ातवासी एफाई के पुत्र, माकाहथिवासी का पुत्र येत्सानियाह, दोनों ही तथा उनकी सैनिक टुकड़ी.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

तब नतन्याह का पुत्र इश्माएल, कारेह के पुत्र योहानान, योनातान और तन्हूमेत का पुत्र सरायाह, एपै नतोपावासी के पुत्र और किसी माकावासी का पुत्र याजन्याह अपने जनों समेत गदल्याह के पास मिस्पा में आए।

अध्याय देखें



यिर्मयाह 40:8
29 क्रॉस रेफरेंस  

अम्‍मोनियों ने देखा कि उन्‍होंने दाऊद की शत्रुता मोल ले ली है। अत: उन्‍होंने दूत भेजे और बेत-रहोब और सोबाह राज्‍यों के बीस हजार सीरियाई सैनिक, माकाह देश के राजा तथा उसके एक हजार सैनिक और टोब राज्‍य के बारह हजार सैनिक किराए पर बुला लिए।


अम्‍मोनी सैनिक नगर के बाहर निकले। उन्‍होंने नगर के प्रवेश-द्वार पर युद्ध की व्‍यूह-रचना की। सोबाह और रहोब राज्‍यों के सीरियाई सैनिक तथा टोब और माकाह राज्‍यों के सैनिक नगर के बाहर मैदान में थे।


बेत-मअकाह के अहसबय का पुत्र एलीपेलट; गिलो के अहीतोफल का पुत्र एलीआम;


जब यहूदा प्रदेश के छापामार-दलों के सेनानायकों और सैनिकों ने सुना कि बेबीलोन के राजा ने गदल्‍याह को प्रशासक नियुक्‍त किया है, तब वे सेनानायक अपने सैनिकों के साथ मिस्‍पाह नगर में गदल्‍याह के पास आए। सेनानायकों के नाम ये हैं : यिश्‍माएल बेन-नतनयाह, योहानान बेन-कारेह, सरायाह बेन-तनहूमेत, जो नटोफाहनगर का रहने वाला था; और याजनयाह, जिसका पिता माकाह का निवासी था।


सातवें महीने में यह घटना घटी। यिश्‍माएल, जिसके पिता का नाम नतनयाह और दादा का नाम एलीशामा था; और जो राजपरिवार का था, अपने दस सैनिकों के साथ आया। उसने आक्रमण कर दिया, और गदल्‍याह, यहूदा प्रदेश के नागरिकों और कसदियों को, जो गदल्‍याह के साथ मिस्‍पाह में थे, मार डाला।


नटाफाह-वासी महरई; नटाफाह-वासी हेलेद बेन-बानाह।


कालेब की दूसरी रखेल माकाह को उससे ये पुत्र उत्‍पन्न हुए थे : शेबेर और तिर्हनाह।


सल्‍मा के वंशज बेतलेहम, नटोपाती, अटरोत-बेत-योआब, और मनूहोत नगर के शेष आधे लोग अर्थात् सोरई।


जरूब्‍बाबेल, येशुअ, नहेम्‍याह, सरायाह, रेलायाह, मोरदकय, बिलशान, मिस्‍पार, बिग्‍वई, रहूम और बानाह ने उनका नेतृत्‍व किया। इस्राएली कौम में गोत्र के अनुसार लौटने वाले पुरुषों की संख्‍या इस प्रकार थी :


नत्तोपा नगर के पुरुष छप्‍पन,


बेतलेहम और नतोपाह नगरों के निवासी एक सौ अठासी,


उच्‍चाधिकारी यिर्मयाह से बहुत नाराज हुए। उन्‍होंने यिर्मयाह को मारा और सचिव योनातान के घर में बन्‍द कर दिया; योनातान के घर को बन्‍दीगृह बना दिया गया था।


मेरे स्‍वामी, महाराज, मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप मेरी बात सुनिए, और मुझे सचिव योनातान के घर में मत भेजिए। मैं वहां मर जाऊंगा।’


यिर्मयाह, यदि मेरे उच्‍चाधिकारी तुमसे पूछें तो तुम केवल यही कहना कि तुमने मुझसे विनती की है कि मैं तुम्‍हें योनातान के मकान में न भेजूं अन्‍यथा तुम मर जाओगे।’


यही समाचार उन यहूदा-वासियों ने सुना, जो मोआब, अम्‍मोन, एदोम और अन्‍य देशों में बस गए थे। उन्‍होंने सुना कि बेबीलोन का राजा यहूदा प्रदेश में उन लोगों को छोड़ गया है जो बहुत गरीब हैं और उनके ऊपर अहीकाम के पुत्र और शापान के पौत्र गदल्‍याह को राज्‍यपाल नियुक्‍त किया है।


योहानान बेन-कारेह, और मैदानी इलाके के सब सेनानायक मिस्‍पाह नगर में गदल्‍याह के पास आए, और


उससे कहा, ‘क्‍या आप जानते हैं कि अम्‍मोन के राजा बालीस ने आपकी हत्‍या के लिए यिश्‍माएल बेन-नतन्‍याह को भेजा है?’ किन्‍तु गदल्‍याह ने उनकी बातों पर विश्‍वास नहीं किया।


तब योहानान ने मिस्‍पाह में गुप्‍त रूप से गदल्‍याह से कहा, ‘आप मुझे अनुमति दीजिए; मैं जाकर यिश्‍माएल बेन-नतन्‍याह का चुपचाप वध कर दूंगा; और किसी को पता न चलेगा। यदि उसने आपकी हत्‍या कर दी, तो जो यहूदी दूर देश से आकर आपके चारों ओर इकट्ठे हो गए हैं, वे फिर तितर-बितर हो जाएंगे, और यहूदा प्रदेश की बची हुई जनता भी नष्‍ट हो जाएगी।’


यिर्मयाह गदल्‍याह बेन-अहीकाम के पास मिस्‍पाह नगर में आए, और उसके साथ अपने लोगों के मध्‍य रहने लगे। ये लोग यहूदा प्रदेश में बच गए थे।


यिश्‍माएल राजवंश का था। वह राजा सिदकियाह का एक मुख्‍य उच्‍चाधिकारी था। उनके पिता का नाम नतन्‍याह और दादा का नाम एलीशामा था। सातवें महीने में यह घटना घटी। यिश्‍माएल अपने साथ दस सैनिक लेकर मिस्‍पाह नगर में गदल्‍याह बेन-अहीकाम के पास आया। राज्‍यपाल गदल्‍याह ने मिस्‍पाह में उसका स्‍वागत किया, और उन्‍होंने एक साथ भोजन किया।


योहानान बेन-कारेह तथा उसके सेनानायकों को इस दु:खद घटना की खबर मिली। जो दुष्‍कर्म यिश्‍माएल बेन-नतन्‍याह ने किया था, योहानान और उसके साथियों को उसका पता चला।


तब यिश्‍माएल बेन-नतन्‍याह अपने साथियों के साथ उठा, और उसने गदल्‍याह पर तलवार से प्रहार किया, और उसका वध कर दिया; क्‍योंकि बेबीलोन के राजा ने यहूदा प्रदेश पर उसको राज्‍यपाल नियुक्‍त किया था।


सैन्‍य-दल के सब सेना-नायक, योहानान बेन-कारेह, याजन्‍याह बेन-होशायाह तथा जनता के छोटे-बड़े लोग


अत: यिर्मयाह ने योहानान बेन-कारेह, उसके साथ के सब सेना-नायकों और जनता के छोटे-बड़े लोगों को बुलाया


तब अजर्याह बेन-होशाया, योहानान बेन-कारेह तथा अन्‍य ढीठ लोगों ने यिर्मयाह को उत्तर दिया, ‘आप झूठ बोल रहे हैं। हमारे प्रभु परमेश्‍वर ने आप को यह कहने के लिए नहीं भेजा है कि मिस्र देश में बसने के लिए मत जाओ।


योहानान और उसके सहयोगी सेनानायकों ने यहूदा प्रदेश के सब बचे हुए लोगों को, सब शरणार्थियों को, जो उन देशों में तितर-बितर हो गए थे, जहां वे खदेड़ दिए गए थे, और जो अब स्‍वदेश लौटे थे,


मनश्‍शे के पुत्र याईर ने अर्गोब का समस्‍त क्षेत्र, अर्थात् गशूरी और मआकाती राज्‍यों की सीमा तक बाशान देश लिया था और अपने नाम पर इन गांवों का नाम हब्‍बोत-याईर रखा, जैसा आज तक है।)


उसके राज्‍य की सीमा के अन्‍तर्गत हेर्मोन पर्वत, सलकाह, गशूरी और मअकाती राज्‍यों की सीमा तक समस्‍त बाशान प्रदेश, आधा गिलआद प्रदेश, और हेश्‍बोन के राजा सीहोन की राज्‍य-सीमा तक का समस्‍त भूमि-प्रदेश था।