यिर्मयाह 40:8 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20198 तब नतन्याह का पुत्र इश्माएल, कारेह के पुत्र योहानान, योनातान और तन्हूमेत का पुत्र सरायाह, एपै नतोपावासी के पुत्र और किसी माकावासी का पुत्र याजन्याह अपने जनों समेत गदल्याह के पास मिस्पा में आए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल8 अत: वे सैनिक गदल्याह के पास मिस्पा में आए। वे सैनिक नतन्याह का पुत्र इश्माएल, योहानान और उसका भाई योनातान, कारेह के पुत्र तन्हूसेत का पुत्र सरायाह, नतोपावासी एपै के पुत्र माकावासी का पुत्र याजन्याह और उनके साथ के पुरुष थे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible8 तब नतन्याह का पुत्र इश्माएल, कारेह के पुत्र योहानान, योनातान और तन्हूसेत का पुत्र सरायाह, एपै नतोपावासी के पुत्र और किसी माकावासी का पुत्र याजन्याह अपने जनों समेत गदल्याह के पास मिस्पा में आए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)8 तब सेनानायक मिस्पाह में गदल्याह के पास गए। उनके नाम इस प्रकार हैं: यिश्माएल बेन-नतन्याह, योहानान बेन-कारेह, सरायाह बेन-तन्हूमेत, नतोपा-वासी एपई के पुत्र, और याजन्याह, जो किसी माका-वासी का पुत्र था। ये सेना-नायक अपने-अपने सैन्य दल के साथ गए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)8 तब नतन्याह का पुत्र इश्माएल, कारेह के पुत्र योहानान, योनातान और तन्हूसेत का पुत्र सरायाह, एपै नतोपावासी के पुत्र और किसी माकावासी का पुत्र याजन्याह अपने जनों समेत गदल्याह के पास मिस्पा में आए। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल8 वे मिज़पाह में गेदालियाह से भेंट करने आ गए. उनके साथ थे नेथनियाह का पुत्र इशमाएल, कोरियाह के पुत्र योहानन तथा योनातन, तनहूमेथ का पुत्र सेराइयाह, नेतोफ़ातवासी एफाई के पुत्र, माकाहथिवासी का पुत्र येत्सानियाह, दोनों ही तथा उनकी सैनिक टुकड़ी. अध्याय देखें |