2 शमूएल 10:8 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)8 अम्मोनी सैनिक नगर के बाहर निकले। उन्होंने नगर के प्रवेश-द्वार पर युद्ध की व्यूह-रचना की। सोबाह और रहोब राज्यों के सीरियाई सैनिक तथा टोब और माकाह राज्यों के सैनिक नगर के बाहर मैदान में थे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल8 अम्मोनी बाहर निकले और युद्ध के लिये तैयार हुए। वे नगर द्वार पर खड़े हुए। योआब और रहोब के अरामी तथा तोब और माका के व्यक्ति स्वयं खुले मैदान में नहीं खड़े हुये। अध्याय देखेंHindi Holy Bible8 तब अम्मोनी निकले और फाटक ही के पास पांती बान्धी; और सोबा और रहोब के अरामी और तोब और माका के पूरुष उन से न्यारे मैदान में थे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)8 तब अम्मोनी निकले और फाटक ही के पास पाँती बाँधी; और सोबा और रहोब के अरामी और तोब और माका के पुरुष उनसे अलग मैदान में थे। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल8 अम्मोनियों ने आकर नगर फाटक पर मोर्चा बना लिया, जबकि ज़ोबाह और रेहोब के, अरामी और तोब और माकाह के, सैनिक स्वतंत्र रूप से मैदान में ही रहे. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20198 तब अम्मोनी निकले और फाटक ही के पास पाँति बाँधी; और सोबा और रहोब के अरामी और तोब और माका के पुरुष उनसे अलग मैदान में थे। अध्याय देखें |