यहोवा अपने पवित्र मंदिर में है; यहोवा का सिंहासन स्वर्ग में है। उसकी आँखें मनुष्य की संतान को देखती रहती हैं, और उसकी पलकें उन्हें जाँचती हैं।
भजन संहिता 123:1 - नवीन हिंदी बाइबल हे स्वर्ग में विराजमान, मैं अपनी आँखें तेरी ओर उठाता हूँ! पवित्र बाइबल हे परमेश्वर, मैं ऊपर आँख उठाकर तेरी प्रार्थना करता हूँ। तू स्वर्ग में राजा के रूप में विराजता है। Hindi Holy Bible हे स्वर्ग में विराजमान मैं अपनी आंखें तेरी ओर लगाता हूं! पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) प्रभु, मैं अपनी आंखें तेरी ओर उठाता हूं; प्रभु, तू स्वर्ग में विराजमान है! पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) हे स्वर्ग में विराजमान मैं अपनी आँखें तेरी ओर लगाता हूँ! सरल हिन्दी बाइबल मैं अपनी आंखें आपकी ओर उठाए हुए हूं, आपकी ओर, जिनका सिंहासन स्वर्ग में स्थापित है. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 हे स्वर्ग में विराजमान मैं अपनी आँखें तेरी ओर उठाता हूँ! |
यहोवा अपने पवित्र मंदिर में है; यहोवा का सिंहासन स्वर्ग में है। उसकी आँखें मनुष्य की संतान को देखती रहती हैं, और उसकी पलकें उन्हें जाँचती हैं।
जो यहोवा पर भरोसा रखते हैं, वे सिय्योन पर्वत के समान हैं, जो टलता नहीं, बल्कि सदा स्थिर रहता है।
यदि घर को यहोवा न बनाए, तो उसके बनानेवालों का परिश्रम व्यर्थ होगा। यदि नगर की रक्षा यहोवा न करे, तो पहरेदार का जागना व्यर्थ ही होगा।
हे यहोवा, न तो मेरा मन गर्व से और न मेरी दृष्टि घमंड से भरी है; और जो बातें मेरे लिए बड़ी और कठिन हैं, उनमें मैं स्वयं को नहीं उलझाता।
हे यहोवा के सब सेवको, सुनो, तुम जो रात को यहोवा के भवन में सेवा करते हो, यहोवा को धन्य कहो।
परंतु हे यहोवा मेरे प्रभु, मेरी आँखें तेरी ही ओर लगी हैं; मैं तेरा शरणागत हूँ; तू मेरे प्राण की रक्षा कर।
“अतः तुम इस प्रकार प्रार्थना करो : हे हमारे पिता, तू जो स्वर्ग में है, तेरा नाम पवित्र माना जाए।
“परंतु कर वसूलनेवाले ने दूर खड़े होकर अपनी आँखें स्वर्ग की ओर उठाना भी नहीं चाहा, बल्कि अपनी छाती पीट-पीटकर कहने लगा, ‘हे परमेश्वर, मुझ पापी पर दया कर।’