Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -

भजन संहिता 122 - नवीन हिंदी बाइबल


यरूशलेम की शांति के लिए प्रार्थना
यात्रा का गीत : दाऊद का भजन।

1 जब लोगों ने मुझसे कहा, “आओ, हम यहोवा के भवन को चलें,” तब मैं आनंदित हुआ।

2 हे यरूशलेम, हम तेरे फाटकों के भीतर खड़े हुए हैं।

3 यरूशलेम ऐसे नगर के समान बना है, जिसके घर एक दूसरे से मिले हुए हैं;

4 जहाँ गोत्र-गोत्र के लोग, अर्थात् याह के गोत्रों के लोग, इस्राएल की साक्षी बनने और यहोवा के नाम का धन्यवाद करने जाते हैं।

5 वहाँ न्याय के सिंहासन स्थापित हैं जो दाऊद के घराने के हैं।

6 यरूशलेम की शांति के लिए प्रार्थना करो : “तुझसे प्रीति रखनेवाले कुशल से रहें।

7 तेरी शहरपनाह के भीतर शांति, और तेरे महलों में सुख-समृद्धि बनी रहे।”

8 मैं अपने भाइयों और मित्रों के कारण कहूँगा, “तुझमें शांति बनी रहे!”

9 अपने परमेश्‍वर यहोवा के भवन के कारण, मैं तेरी भलाई चाहूँगा।

HINDI STANDARD BIBLE©

Copyright © 2023 by Global Bible Initiative

Global Bible Initiative
हमारे पर का पालन करें:



विज्ञापनों