भजन संहिता 120 - नवीन हिंदी बाइबलसत्य और शांति के लिए प्रार्थना यात्रा का गीत। 1 मैंने संकट के समय यहोवा को पुकारा, और उसने मुझे उत्तर दिया। 2 हे यहोवा, झूठ बोलनेवाले मुँह से और छली जीभ से मेरी रक्षा कर। 3 हे छली जीभ, तुझे क्या दिया जाए, तथा तेरे साथ और अधिक क्या किया जाए? 4 वह वीर के नुकीले तीरों और झाऊ वृक्ष के अंगारों से तुझे दंड देगा। 5 मुझ पर हाय! क्योंकि मैं मेशेक में परदेशी होकर रहा और केदार के तंबुओं में बसा। 6 मुझे बहुत समय से उनके साथ बसना पड़ा है जो मेल से घृणा रखते हैं। 7 मैं तो मेल चाहता हूँ; परंतु जब भी मैं बोलता हूँ, वे लड़ने को तैयार रहते हैं। |