Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -

भजन संहिता 141 - नवीन हिंदी बाइबल


पाप और पापियों से सुरक्षा
दाऊद का भजन।

1 हे यहोवा, मैं तुझे पुकारता हूँ; मेरे लिए फुर्ती कर! जब मैं तुझे पुकारूँ, तो मेरी ओर कान लगा।

2 मेरी प्रार्थना तेरे सामने सुगंधित धूप, और मेरा हाथ फैलाना तेरे लिए संध्या-बलि ठहरे।

3 हे यहोवा, मेरे मुख पर पहरा बैठा; मेरे होठों के द्वार की रखवाली कर।

4 मेरे मन को किसी बुरी बात की ओर फिरने न दे; मैं अनर्थकारियों के साथ दुष्‍टता के कार्यों में न लगूँ, और न मैं उनके स्वादिष्‍ट व्यंजनों में से कुछ खाऊँ।

5 धर्मी जन मुझे मारे तो यह करुणा होगी, और वह मुझे ताड़ना दे तो यह मेरे सिर पर का तेल ठहरेगा; मेरा सिर उससे इनकार न करेगा। परंतु अनर्थकारियों के बुरे कामों के विरुद्ध मैं प्रार्थना में लगा रहूँगा।

6 जब उनके न्यायी चट्टान के पास गिराए जाएँगे, तो वे लोग मेरे वचन सुनेंगे, क्योंकि वे मधुर हैं।

7 अधोलोक के मुँह पर हमारी हड्डियाँ ऐसे बिखरी हुई हैं, जैसे भूमि पर हल चलाते समय ढेले टूटकर बिखर जाते हैं।

8 परंतु हे यहोवा मेरे प्रभु, मेरी आँखें तेरी ही ओर लगी हैं; मैं तेरा शरणागत हूँ; तू मेरे प्राण की रक्षा कर।

9 मुझे उस फंदे से, जो उन्होंने मेरे लिए लगाया है, और अनर्थकारियों के जाल से बचा।

10 दुष्‍ट लोग अपने ही जालों में फँस जाएँ, पर मैं बचकर निकल आऊँ।

HINDI STANDARD BIBLE©

Copyright © 2023 by Global Bible Initiative

Global Bible Initiative
हमारे पर का पालन करें:



विज्ञापनों