Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 122:1 - नवीन हिंदी बाइबल

1 जब लोगों ने मुझसे कहा, “आओ, हम यहोवा के भवन को चलें,” तब मैं आनंदित हुआ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

1 जब लोगों ने मुझसे कहा, “आओ, यहोवा के मन्दिर में चलें तब मैं बहुत प्रसन्न हुआ।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

1 जब लोगों ने मुझ से कहा, कि हम यहोवा के भवन को चलें, तब मैं आनन्दित हुआ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

1 जब यात्रियों ने मुझसे कहा, आओ, हम प्रभु के घर चलें,’ तब मैं आनन्‍दित हुआ!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

1 जब लोगों ने मुझ से कहा, “आओ, हम यहोवा के भवन को चलें,” तब मैं आनन्दित हुआ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

1 जब यात्रियों ने मेरे सामने यह प्रस्ताव रखा, “चलो, याहवेह के आवास को चलें,” मैं अत्यंत उल्‍लसित हुआ.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 122:1
27 क्रॉस रेफरेंस  

मैंने तेरी नीतियों को सदा के लिए अपना निज भाग बना लिया है, क्योंकि वे मेरे हृदय के हर्ष का कारण हैं।


मैंने संकट के समय यहोवा को पुकारा, और उसने मुझे उत्तर दिया।


मैं अपनी आँखें पर्वतों की ओर उठाऊँगा; मुझे सहायता कहाँ से मिलेगी?


हे स्वर्ग में विराजमान, मैं अपनी आँखें तेरी ओर उठाता हूँ!


इस्राएल यह कहे कि यदि यहोवा हमारी ओर न होता,


जो यहोवा पर भरोसा रखते हैं, वे सिय्योन पर्वत के समान हैं, जो टलता नहीं, बल्कि सदा स्थिर रहता है।


जब यहोवा सिय्योन के बंधकों को लौटा ले आया तो हम स्वप्‍न देखनेवालों के समान हो गए।


यदि घर को यहोवा न बनाए, तो उसके बनानेवालों का परिश्रम व्यर्थ होगा। यदि नगर की रक्षा यहोवा न करे, तो पहरेदार का जागना व्यर्थ ही होगा।


क्या ही धन्य है वह जो यहोवा का भय मानता है, और उसके मार्गों पर चलता है!


इस्राएल अब यह कहे : “मेरे बचपन से ही वे मुझे बार-बार क्लेश देते आए हैं,


हे यहोवा, मैंने तुझे गहराइयों में से पुकारा है।


हे यहोवा, न तो मेरा मन गर्व से और न मेरी दृष्‍टि घमंड से भरी है; और जो बातें मेरे लिए बड़ी और कठिन हैं, उनमें मैं स्वयं को नहीं उलझाता।


हे यहोवा, दाऊद और उसकी सारी विपत्ति को स्मरण कर।


देखो, यह कितनी उत्तम और मनोहर बात है कि भाई आपस में मिले रहें!


हे यहोवा के सब सेवको, सुनो, तुम जो रात को यहोवा के भवन में सेवा करते हो, यहोवा को धन्य कहो।


हे यहोवा, मैं तेरे निवासस्थान से, जहाँ तेरी महिमा का वास है, प्रीति रखता हूँ।


इन बातों को स्मरण करके मेरा मन भर जाता है कि मैं कैसे धन्यवाद और जय जयकार के साथ, उत्सव मनाती हुई भीड़ के संग यहोवा के भवन में जाया करता था।


हम आपस में मधुर संगति रखते थे; हम भीड़ के साथ परमेश्‍वर के भवन जाते थे।


तेरे आँगनों में एक दिन बिताना कहीं और के हज़ार दिनों से उत्तम है। दुष्‍टों के डेरों में वास करने की अपेक्षा अपने परमेश्‍वर के भवन के द्वार पर खड़ा रहना मुझे अधिक प्रिय है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों