Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -

भजन संहिता 130 - नवीन हिंदी बाइबल


छुटकारे की प्रतीक्षा
यात्रा का गीत।

1 हे यहोवा, मैंने तुझे गहराइयों में से पुकारा है।

2 हे प्रभु, मेरी पुकार सुन! तेरे कान मेरे गिड़गिड़ाने की ओर लगे रहें।

3 हे याह, यदि तू अधर्मों का लेखा लेने लगे, तो हे प्रभु, तेरे सामने कौन खड़ा रह पाएगा?

4 परंतु तू क्षमा करता है कि तेरा भय माना जाए।

5 मैं यहोवा की प्रतीक्षा करता हूँ। हाँ, मैं उसकी प्रतीक्षा करता हूँ, और मेरी आशा उसके वचन पर लगी है।

6 पहरेदार जितना भोर को चाहते हैं, हाँ, पहरेदार जितना भोर को चाहते हैं, उससे भी अधिक मेरा प्राण प्रभु को चाहता है।

7 हे इस्राएल, यहोवा पर आशा रख; क्योंकि यहोवा करुणा करनेवाला और पूरा छुटकारा देनेवाला है।

8 वही इस्राएल को उसके सारे अधर्म के कामों से छुड़ाएगा।

HINDI STANDARD BIBLE©

Copyright © 2023 by Global Bible Initiative

Global Bible Initiative
हमारे पर का पालन करें:



विज्ञापनों