Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 130:1 - नवीन हिंदी बाइबल

1 हे यहोवा, मैंने तुझे गहराइयों में से पुकारा है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

1 हे यहोवा, मैं गहन कष्ट में हूँ सो सहारा पाने को मैं तुम्हें पुकारता हूँ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

1 हे यहोवा, मैं ने गहिरे स्थानों में से तुझ को पुकारा है!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

1 हे प्रभु, गंभीर संकट की स्‍थिति में मैं तुझको पुकारता हूं!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

1 हे यहोवा, मैं ने गहिरे स्थानों में से तुझ को पुकारा है!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

1 याहवेह, गहराइयों में से मैं आपको पुकार रहा हूं;

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 130:1
22 क्रॉस रेफरेंस  

मैं अपनी आँखें पर्वतों की ओर उठाऊँगा; मुझे सहायता कहाँ से मिलेगी?


जब लोगों ने मुझसे कहा, “आओ, हम यहोवा के भवन को चलें,” तब मैं आनंदित हुआ।


हे स्वर्ग में विराजमान, मैं अपनी आँखें तेरी ओर उठाता हूँ!


इस्राएल यह कहे कि यदि यहोवा हमारी ओर न होता,


जो यहोवा पर भरोसा रखते हैं, वे सिय्योन पर्वत के समान हैं, जो टलता नहीं, बल्कि सदा स्थिर रहता है।


जब यहोवा सिय्योन के बंधकों को लौटा ले आया तो हम स्वप्‍न देखनेवालों के समान हो गए।


यदि घर को यहोवा न बनाए, तो उसके बनानेवालों का परिश्रम व्यर्थ होगा। यदि नगर की रक्षा यहोवा न करे, तो पहरेदार का जागना व्यर्थ ही होगा।


क्या ही धन्य है वह जो यहोवा का भय मानता है, और उसके मार्गों पर चलता है!


इस्राएल अब यह कहे : “मेरे बचपन से ही वे मुझे बार-बार क्लेश देते आए हैं,


उसने ऊपर से अपना हाथ बढ़ाकर मुझे थाम लिया, और मुझे गहरे जल में से खींच लिया।


उसने मुझे विनाश के गड्‌ढे और दलदल में से निकाला, और मुझे चट्टान पर खड़ा करके मेरे कदमों को दृढ़ किया है।


तेरी जल-धाराओं की गूँज से सागर, सागर को पुकारता है। तेरी सारी तरंगों और लहरों ने मुझे ढाँप लिया है।


तूने तो मुझे बहुत सी कठिनाइयाँ और संकट दिखाए हैं, परंतु अब तू मुझे फिर से जिलाएगा, और पृथ्वी की गहराइयों में से उबार लेगा।


यीशु ने अपनी देह में रहने के दिनों में ऊँचे स्वर से पुकारकर और आँसू बहा बहाकर, उससे जो उसे मृत्यु से बचा सकता था, प्रार्थनाएँ और विनतियाँ कीं; और भक्‍ति के कारण उसकी सुनी गई।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों