परमेश्वर ने नूह एवं उन समस्त वन-पशुओं और पालतू पशुओं की सुध ली, जो जलयान में उसके साथ थे। उसने पृथ्वी पर हवा बहायी और जल घटने लगा।
भजन संहिता 132:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) हे प्रभु, दाऊद के हित में उसकी समस्त कठिनाइयों को स्मरण कर; पवित्र बाइबल हे यहोवा, जैसे दाऊद ने यातनाएँ भोगी थी, उसको याद कर। Hindi Holy Bible हे यहोवा, दाऊद के लिये उसकी सारी दुर्दशा को स्मरण कर; पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) हे यहोवा, दाऊद के लिये उसकी सारी दुर्दशा को स्मरण कर; नवीन हिंदी बाइबल हे यहोवा, दाऊद और उसकी सारी विपत्ति को स्मरण कर। सरल हिन्दी बाइबल याहवेह, दावीद को और उनके द्वारा झेली गई समस्त विषमताओं को स्मरण कीजिए. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 हे यहोवा, दाऊद के लिये उसकी सारी दुर्दशा को स्मरण कर; |
परमेश्वर ने नूह एवं उन समस्त वन-पशुओं और पालतू पशुओं की सुध ली, जो जलयान में उसके साथ थे। उसने पृथ्वी पर हवा बहायी और जल घटने लगा।
जब प्रभु सियोन को गुलामी से वापस ले आया तब हमें अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हुआ; हमें प्रभु का यह कार्य स्वप्न लगा!
यदि प्रभु घर को न बनाए, तो उसे बनानेवाले व्यक्ति व्यर्थ परिश्रम करते हैं; यदि प्रभु नगर की रक्षा न करे, तो पहरेदार व्यर्थ जागते हैं।
हे प्रभु, न मेरे हृदय में अहंकार है, और न मेरी आंखें घमण्ड से चढ़ी हैं। अपनी पहुंच से दूर बड़ी और अद्भुत वस्तुओं के पीछे मैं नहीं भागता।
परमेश्वर ने उनका कराहना सुना। उसे अब्राहम, इसहाक और याकूब के साथ स्थापित अपने विधान का स्मरण हुआ।
हे प्रभु, मेरी पीड़ा और मेरे दु:ख को स्मरण कर, देख, मैं कड़ुवाहट से पूर्ण विष और चिरायता पी चुका हूं।
हे प्रभु, स्मरण कर कि हम पर क्या-क्या बीता है? जो हमारी निन्दा हुई है, उस पर दृष्टिपात कर!