भजन संहिता 129 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)राष्ट्र की विजय के लिए प्रार्थना यात्रा-गीत। 1 शत्रुओं ने मेरे बचपन से मुझे अत्यन्त कष्ट पहुंचाया,’ इस्राएली राष्ट्र यह कहे: 2 ‘शत्रुओं ने मेरे बचपन से मुझे अत्यन्त कष्ट पहुंचाया; तो भी वे मुझ पर प्रबल न हो सके। 3 हलवाहों ने मेरी पीठ पर हल चलाए; उन्होंने मेरी भूमि को जोत कर अपनी रेखाएं लम्बी कीं।’ 4 प्रभु धार्मिक है; उसने दुर्जनों की रस्सियां काट दीं। 5 सियोन से घृणा करने वाले लज्जित हों, और पीछे लौट जाएं! 6 वे छत की घास के सदृश हो जाएं, जो बढ़ने के पूर्व सूख जाती है, 7 जिससे न घास काटनेवाला अपनी मुठ्ठी भरता है, और न पूले बांधनेवाला अपनी बाहें। 8 राह से गुजरनेवाले भी यह नहीं कहते, ‘प्रभु की आशिष तुम पर हो! हम तुम्हें प्रभु-नाम से आशिष देते हैं।’ |
Hindi CL Bible - पवित्र बाइबिल
Copyright © Bible Society of India, 2015.
Used by permission. All rights reserved worldwide.
Bible Society of India