Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 129:4 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

4 प्रभु धार्मिक है; उसने दुर्जनों की रस्‍सियां काट दीं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

4 किन्तु भले यहोवा ने रस्से काट दिये और मुझको उन दुष्टों से मुक्त किया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

4 यहोवा धर्मी है; उसने दुष्टों के फन्दों को काट डाला है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

4 यहोवा धर्मी है; उसने दुष्‍टों के फन्दों को काट डाला है;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

4 यहोवा धर्मी है; उसने दुष्‍टों के फंदों को काट डाला है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

4 किंतु याहवेह युक्त है; उन्हीं ने मुझे दुष्टों के बंधनों से मुक्त किया है.”

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 129:4
9 क्रॉस रेफरेंस  

हे इस्राएल के प्रभु परमेश्‍वर, तू निस्‍सन्‍देह न्‍याय करने वाला ईश्‍वर है। हम मुक्‍त हुई इस्राएली कौम के बचे हुए लोग हैं, जैसे आज भी हम जीवित रह गए हैं। यद्यपि दुष्‍कर्म के कारण कोई भी व्यक्‍ति तेरे सम्‍मुख खड़ा नहीं हो सकता है, तथापि, प्रभु, हम अपराधी होकर भी तेरे सामने उपस्‍थित हैं।’


तो भी हम पर जो कष्‍ट आए हैं, उनके विषय में तेरा व्‍यवहार न्‍यायसंगत ही था। तूने हमारे साथ सत्‍य के अनुरूप व्‍यवहार किया, फिर भी हम दुष्‍टतापूर्ण व्‍यवहार करते रहे।


हे प्रभु, तू धार्मिक है, और तेरे न्‍याय-सिद्धान्‍त सत्‍यनिष्‍ठ हैं।


यदि मनुष्‍य पश्‍चात्ताप न करे, तो परमेश्‍वर अपनी तलवार पर सान चढ़ाएगा। सचमुच उसने अपना धनुष चढ़ाया और तीर से निशाना साधा है।


‘प्रभु सच्‍चा है; मैंने ही उसके वचन से विद्रोह किया है। ओ विश्‍व की सब कौमो! मेरी बात सुनो, मेरे दु:ख पर ध्‍यान दो। मेरे जवान बेटे और बेटियां बन्‍दी बनकर निर्वासित हो गए।


प्रभु की करुणा निरन्‍तर बनी रहती है; उसकी दया अनंत है।


हे स्‍वामी, केवल तू ही धार्मिक है, और हमारा सिर शर्म से झुका हुआ है। आज भी हम, यहूदा प्रदेश के निवासी, यरूशलेम नगर के रहने वाले, वस्‍तुत: समस्‍त इस्राएली कौम के लोग जो दूर और नजदीक के देशों में प्रवास कर रहे हैं, जहाँ तूने उनको अपने प्रति विश्‍वासघाती आचरण के कारण रहने को विवश किया है, शर्म के कारण अति लज्‍जित हैं।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों