Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 129:4 - पवित्र बाइबल

4 किन्तु भले यहोवा ने रस्से काट दिये और मुझको उन दुष्टों से मुक्त किया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

4 यहोवा धर्मी है; उसने दुष्टों के फन्दों को काट डाला है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

4 प्रभु धार्मिक है; उसने दुर्जनों की रस्‍सियां काट दीं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

4 यहोवा धर्मी है; उसने दुष्‍टों के फन्दों को काट डाला है;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

4 यहोवा धर्मी है; उसने दुष्‍टों के फंदों को काट डाला है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

4 किंतु याहवेह युक्त है; उन्हीं ने मुझे दुष्टों के बंधनों से मुक्त किया है.”

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 129:4
9 क्रॉस रेफरेंस  

“यहोवा, इस्राएल का परमेश्वर, तू अच्छा है! और तू अब भी हम में से कुछ को जीवित रहने देगा। हाँ, हम अपराधी हैं! और अपने अपराध के कारण हम में किसी को भी तेरे सामने खड़े होने नहीं दिया जाना चाहिये।”


किन्तु हे परमेश्वर! जो कुछ भी घटना है साथ हमारे घटी उसके प्रति न्यायपूर्ण तू रहा। तू तो अच्छा ही रहा, बुरे तो हम रहे।


हे यहोवा, तू भला है और तेरे नियम खरे हैं।


परमेश्वर जब कोई निर्णय ले लेता है, तो फिर वह अपना मन नहीं बदलता है। उसमें लोगों को दण्डित करने की क्षमता है। उसने मृत्यु के सब सामान साथ रखे हैं।


यरूशलेम कहा करती है, “यहोवा तो न्यायशील है क्योंकि मैंने ही उस पर कान देना नकारा था। सो, हे सभी व्यक्तियों, सुनो! तुम मेरा कष्ट देखो! मेरे युवा स्त्री और पुरुष बंधुआ बना कर पकड़े गये हैं।


यहोवा के प्रेम और करुणा का तो अत कभी नहीं होता। यहोवा की कृपाएं कभी समाप्त नहीं होती।


“हे यहोवा, तू खरा है, और तुझमें नेकी है! जबकी आज हम लज्जित हैं। यरूशलेम और यहूदा के लोग लज्जित हैं—इस्राएल के सभी लोग लज्जित हैं। वे लोग जो निकट हैं और वे लोग जो बहुत दूर हैं। हे यहोवा! तूने उन लोगों को बहुत से देशों में फैला दिया। उन सभी देशों में बसे इस्राएल के लोगों को शर्म आनी चाहिये। हे यहोवा, उन सभी बुरी बातों के लिये, जो उन्होंने तेरे विरूद्ध की हैं, उन्हें लज्जित होना चाहिये।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों