भजन संहिता 129:4 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)4 यहोवा धर्मी है; उसने दुष्टों के फन्दों को काट डाला है; अध्याय देखेंपवित्र बाइबल4 किन्तु भले यहोवा ने रस्से काट दिये और मुझको उन दुष्टों से मुक्त किया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible4 यहोवा धर्मी है; उसने दुष्टों के फन्दों को काट डाला है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)4 प्रभु धार्मिक है; उसने दुर्जनों की रस्सियां काट दीं। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल4 यहोवा धर्मी है; उसने दुष्टों के फंदों को काट डाला है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल4 किंतु याहवेह युक्त है; उन्हीं ने मुझे दुष्टों के बंधनों से मुक्त किया है.” अध्याय देखें |
हे प्रभु, तू धर्मी है, परन्तु हम लोगों को आज के दिन लज्जित होना पड़ता है, अर्थात् यरूशलेम में निवास करनेवाले सब यहूदियों को, क्या समीप, क्या दूर के सब इस्राएली लोगों को, जिन्हें तू ने उस विश्वासघात के कारण जो उन्होंने तेरे साथ किया था, देश देश में तितर–बितर कर दिया है, उन सभों को लज्जित होना पड़ता है।