Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




भजन संहिता 129:6 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

6 वे छत की घास के सदृश हो जाएं, जो बढ़ने के पूर्व सूख जाती है,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

6 वे लोग ऐसे थे, जैसे किसी घर की छत पर की घास जो उगने से पहले ही मुरझा जाती है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

6 वे छत पर की घास के समान हों, जो बढ़ने से पहिले सूख जाती है;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

6 वे छत पर की घास के समान हों, जो बढ़ने से पहले सूख जाती है;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

6 वे छत पर की घास के समान हों, जो बढ़ने से पहले सूख जाती है;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

6 उनकी नियति भी वही हो, जो घर की छत पर उग आई घास की होती है, वह विकसित होने के पूर्व ही मुरझा जाती है;

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 129:6
7 क्रॉस रेफरेंस  

उनके पीछे सात मुरझाई, पतली, और पूर्वी वायु से झुलसी बालें फूटीं।


उनके निवासी, जिनके हाथों में बल नहीं था, पराजित और निराश थे। वे मैदान के पौधों के सदृश, कोमल घास के समान थे; वे मकान की छत की घास के समान थे, जो पल्‍लवित होने के पूर्व ही सूख जाती है!


वे घास के सदृश अविलम्‍ब काटे जायेंगे। वे हरी शाक के समान मुरझा जाएंगे।


कि यद्यपि दुर्जन घास के सदृश हरे-भरे रहते हैं, समस्‍त कुकर्मी फलते-फूलते हैं, तो भी वे सदा-सर्वदा के लिए नष्‍ट हो जाएंगे,


उनके निवासी, जिनके हाथों में बल नहीं था, पराजित और निराश थे। वे मैदान के पौधों के सदृश कोमल घास के समान थे। वे मकान की छत की घास के समान थे, जो पल्‍लवित होने के पूर्व ही सूख जाती है।


सूरज चढ़ने पर वे झुलस गये और जड़ न पकड़ने के कारण सूख गये।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों