Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -

भजन संहिता 124 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)


शत्रुओं से छुटकारा पाने पर स्‍तुति करना
यात्रा गीत। दाऊद का।

1 इस्राएली राष्‍ट्र यह कहे: ‘यदि प्रभु हमारे पक्ष में न होता,

2 यदि प्रभु हमारे पक्ष में न होता, जब शत्रु हमारे विरुद्ध खड़े हुए थे,

3 जब उनका क्रोध हमारे प्रति भड़का था, तब उन्‍होंने जीवित ही हमें निगल लिया होता।

4 बाढ़ हमें बहा ले गयी होती, और जल-धाराओं ने हमें डुबा दिया होता,

5 और उफनता जल हमारे गले तक चढ़ आता।’

6 प्रभु धन्‍य है! उसने हमें शत्रुओं का शिकार बनने नहीं दिया!

7 बहेलियों के जाल से छूटे पक्षी के सदृश हमारे प्राण बच गए; उनका जाल फट गया; और हम मुक्‍त हो गए!

8 हमारी सहायता प्रभु के नाम में है; वह आकाश और पृथ्‍वी का सृजक है।

Hindi CL Bible - पवित्र बाइबिल

Copyright © Bible Society of India, 2015.

Used by permission. All rights reserved worldwide.

Bible Society of India
हमारे पर का पालन करें:



विज्ञापनों