Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -

भजन संहिता 128 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)


प्रभु के भक्‍त की नियति
यात्रा-गीत।

1 ओ प्रभु के भक्‍त! तू धन्‍य है, तू प्रभु के मार्ग पर चलता है!

2 तू अपने हाथ के परिश्रम का फल खाएगा; तू सुखी होगा, तेरा भला होगा।

3 तेरे घर की जनानी ड्‍योढ़ी में तेरी पत्‍नी फलवन्‍त अंगूर-बेल के सदृश बनेगी; तेरी चौकी के चारों ओर जैतून के अंकुरों के समान तेरे बाल-बच्‍चे होंगे।

4 देखो, जो व्यक्‍ति प्रभु का भक्‍त है, वह यह आशिष पाएगा।

5 प्रभु सियोन से तुझे आशिष दे! तू अपनी आयु के समस्‍त दिन यरूशलेम की समृद्धि भोगे। तुझे दीर्घ आयु प्राप्‍त हो

6 और तू अपने पुत्र-पौत्रादि को देखे! इस्राएल को शान्‍ति मिले!

Hindi CL Bible - पवित्र बाइबिल

Copyright © Bible Society of India, 2015.

Used by permission. All rights reserved worldwide.

Bible Society of India
हमारे पर का पालन करें:



विज्ञापनों