Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 128:5 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

5 प्रभु सियोन से तुझे आशिष दे! तू अपनी आयु के समस्‍त दिन यरूशलेम की समृद्धि भोगे। तुझे दीर्घ आयु प्राप्‍त हो

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

5 यहोवा सिय्योन से तुझ को आशीर्वाद दे यह मेरी कामना है। जीवन भर यरूशलेम में तुझको वरदानों का आनन्द मिले।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

5 यहोवा तुझे सिय्योन से आशीष देवे, और तू जीवन भर यरूशलेम का कुशल देखता रहे!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

5 यहोवा तुझे सिय्योन से आशीष देवे, और तू जीवन भर यरूशलेम का कुशल देखता रहे!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

5 यहोवा तुझे सिय्योन से आशिष दे, और तू अपने जीवन भर यरूशलेम की सुख-समृद्धि देखता रहे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

5 ज़ियोन से याहवेह तुमको तुम्हारे जीवन के हर एक दिन आशीषों से भरते रहें, तुम आजीवन येरूशलेम की समृद्धि देखो.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 128:5
9 क्रॉस रेफरेंस  

प्रभु के नाम से आनेवाला व्यक्‍ति धन्‍य है। हम तुम्‍हें प्रभु-गृह में से धन्‍य कहते हैं!


यरूशलेम की शान्‍ति के लिए प्रार्थना करो; ‘ओ यरूशलेम! तुझ से प्रेम करनेवाले फलें-फूलें!


प्रभु तुझे सियोन से आशिष दे; वह आकाश और पृथ्‍वी का सृजक है।


सियोन में प्रभु को धन्‍य कहा जाए; प्रभु यरूशलेम में निवास करता है! प्रभु की स्‍तुति करो!


वह अपने पवित्र स्‍थान से तेरी सहायता करे! वह सियोन पर्वत से तुझे सहारा दे।


वह तेरी समस्‍त भेंटों को स्‍मरण करे; वह तेरी अग्‍निबलि को ग्रहण करे। सेलाह


देश-देश के लोग वहाँ जाएंगे और यह कहेंगे : ‘आओ, हम प्रभु के पर्वत पर चढ़ें; आओ, हम याकूब के परमेश्‍वर के भवन की ओर चलें, ताकि प्रभु हमें अपना मार्ग सिखाए, और हम उसके सिखाए हुए मार्ग पर चलें।’ सियोन पर्वत से प्रभु की व्‍यवस्‍था प्रकट होगी, यरूशलेम नगर से ही प्रभु का शब्‍द सुनाई देगा।


अपने पर्वों के नगर सियोन पर दृष्‍टि कर; तेरी आंखें यरूशलेम नगर को देखेंगी: यरूशलेम नगर जो शान्‍त नगर है, जो अटल शिविर है, उसके खूंटे अब नहीं उखाड़े जाएंगे, और न उसकी रस्‍सियाँ तोड़ी जाएंगी।


धन्‍य है परमेश्‍वर, हमारे प्रभु येशु मसीह का पिता! उसने मसीह द्वारा हम लोगों को स्‍वर्ग के हर प्रकार के आध्‍यात्‍मिक वरदान प्रदान किये हैं।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों