भजन संहिता 121 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)प्रभु हमारा रक्षक है यात्रा-गीत। 1 मैं अपनी आंखें पर्वतों की ओर उठाता हूं। क्या मुझे वहां से सहायता प्राप्त होती है? 2 मुझे प्रभु से सहायता प्राप्त होती है, जो आकाश और पृथ्वी का सृजक है। 3 वह तेरे पैर फिसलने न देगा, वह तेरा रक्षक है, वह नहीं ऊंघेगा। 4 देखो, इस्राएल का रक्षक न ऊंघेगा, न सोएगा। 5 प्रभु तेरा रक्षक है, प्रभु तेरे दाहिनें हाथ पर तेरी आड़ है। 6 न दिन में सूर्य और न रात में चन्द्रमा तेरी हानि करेंगे। 7 प्रभु समस्त बुराई से तेरी रक्षा करेगा। वह तेरे प्राण की रक्षा करेगा। 8 तेरे बाहर जाने और लौटने में अब से सदा तक प्रभु तेरी रक्षा करेगा। |
Hindi CL Bible - पवित्र बाइबिल
Copyright © Bible Society of India, 2015.
Used by permission. All rights reserved worldwide.
Bible Society of India