भजन संहिता 131 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)प्रभु में शिशुवत् भरोसा करना यात्रा-गीत। दाऊद का। 1 हे प्रभु, न मेरे हृदय में अहंकार है, और न मेरी आंखें घमण्ड से चढ़ी हैं। अपनी पहुंच से दूर बड़ी और अद्भुत वस्तुओं के पीछे मैं नहीं भागता। 2 किन्तु मैंने अपनी अभिलाषाओं को स्थिर और शान्त किया है; मां की गोद में दूध पीकर शान्त लेटे हुए शिशु के सदृश, शान्त शिशु के सदृश मेरा प्राण मुझमें शान्त है! 3 ओ इस्राएल! अब से सदा तक; प्रभु की आशा कर! |
Hindi CL Bible - पवित्र बाइबिल
Copyright © Bible Society of India, 2015.
Used by permission. All rights reserved worldwide.
Bible Society of India