मेरा प्राण तेरे उद्धार को प्राप्त करने के लिए व्याकुल है; मैं तेरे वचन की आशा करता हूं।
भजन संहिता 13:5 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मैंने तेरी करुणा पर भरोसा किया है, मेरा हृदय तेरे उद्धार से आनन्द-मग्न होगा। पवित्र बाइबल हे यहोवा, मैंने तेरी करुणा पर सहायता पाने के लिये भरोसा रखा। तूने मुझे बचा लिया और मुझको सुखी किया! Hindi Holy Bible परन्तु मैं ने तो तेरी करूणा पर भरोसा रखा है; मेरा हृदय तेरे उद्धार से मगन होगा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) परन्तु मैं ने तो तेरी करुणा पर भरोसा रखा है; मेरा हृदय तेरे उद्धार से मगन होगा। नवीन हिंदी बाइबल परंतु मैंने तो तेरी करुणा पर भरोसा रखा है, मेरा हृदय तेरे उद्धार के कारण मगन होगा। सरल हिन्दी बाइबल जहां तक मेरा संबंध है, याहवेह, मुझे आपके करुणा-प्रेम पर भरोसा है; तब मेरा हृदय आपके द्वारा किए उद्धार में मगन होगा. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 परन्तु मैंने तो तेरी करुणा पर भरोसा रखा है; मेरा हृदय तेरे उद्धार से मगन होगा। |
मेरा प्राण तेरे उद्धार को प्राप्त करने के लिए व्याकुल है; मैं तेरे वचन की आशा करता हूं।
हे मेरे परमेश्वर, मैंने तुझ पर ही भरोसा रखा है; मुझे लज्जित न होने देना, मेरे शत्रु मुझ पर विजयी न होने पाएं।
दुर्जन को अनेक दु:ख हैं; किन्तु प्रभु पर भरोसा करने वाले को प्रभु की करुणा घेरे रहती है।
देखो, प्रभु की दृष्टि उन लोगों पर है जो उससे डरते हैं; और उन पर है जो उसकी करुणा की प्रतीक्षा करते हैं;
पर मैं परमेश्वर के घर मे हरे-भरे जैतून वृक्ष के सदृश हूँ; मैं परमेश्वर की करुणा पर सदा भरोसा करता हूँ।
तब मैं तेरे समस्त गुणों का वर्णन करूंगा, और सियोन नगरी के द्वारों पर तेरे उद्धार से आनन्दित होऊंगा।
“देखो, प्रभु परमेश्वर ही मेरा उद्धारकर्ता है; मुझे उसपर पूर्ण भरोसा है, मैं डरूंगा नहीं; क्योंकि प्रभु ही मेरा बल, और मेरी रक्षा है। वह मेरा उद्धारकर्ता बन गया है।”
जैसा चरवाहों से कहा गया था, वैसा ही उन्होंने सब कुछ देखा और सुना; इसलिए वे परमेश्वर का गुणगान और स्तुति करते हुए लौट गये।
परमेश्वर के प्रेम में सुदृढ़ बने रहें और हमारे प्रभु येशु मसीह की दया की आशा करें जो शाश्वत् जीवन की ओर ले जाती है।
हन्नाह ने प्रार्थना की और कहा: ‘मेरा हृदय प्रभु में फूला नहीं समा रहा है। मेरे परमेश्वर के कारण मेरा सिर ऊंचा हुआ है। अब अपने शत्रुओं के प्रति मेरा मुँह खुल गया है; अपने उद्धारकर्ता के कारण मैं आनन्द मनाती हूँ।