Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 25:2 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

2 हे मेरे परमेश्‍वर, मैंने तुझ पर ही भरोसा रखा है; मुझे लज्‍जित न होने देना, मेरे शत्रु मुझ पर विजयी न होने पाएं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

2 मेरे परमेश्वर, मेरा विश्वस तुझ पर है। मैं तुझसे निराश नहीं होऊँगा। मेरे शत्रु मेरी हँसी नहीं उड़ा पायेंगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

2 हे मेरे परमेश्वर, मैं ने तुझी पर भरोसा रखा है, मुझे लज्जित होने न दे; मेरे शत्रु मुझ पर जयजयकार करने न पाएं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

2 हे मेरे परमेश्‍वर, मैं ने तुझी पर भरोसा रखा है, मुझे लज्जित होने न दे; मेरे शत्रु मुझ पर जयजयकार करने न पाएँ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

2 हे मेरे परमेश्‍वर, मैंने तुझ पर भरोसा रखा है, मुझे लज्‍जित होने न दे। मेरे शत्रुओं को मुझ पर विजयी न होने दे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

2 मेरे परमेश्वर, मैंने आप पर भरोसा किया है; मुझे लज्जित होने न दीजिए, और न मेरे शत्रु मेरा पीछा करने पाएं.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 25:2
32 क्रॉस रेफरेंस  

उस समय इस्राएली दब गए, और यहूदा प्रदेश के सैनिक प्रबल हो गए; क्‍योंकि उन्‍होंने अपने पूर्वजों के प्रभु परमेश्‍वर पर भरोसा किया था।


मैंने तेरी करुणा पर भरोसा किया है, मेरा हृदय तेरे उद्धार से आनन्‍द-मग्‍न होगा।


मेरी पुकार पर ध्‍यान दे; क्‍योंकि मेरी बहुत दुर्दशा की गई है! मेरा पीछा करनेवालों से मुझे छुड़ा; वे मुझसे अधिक बलवान हैं।


हे प्रभु, मेरी चट्टान! तू ही मेरा शरण-स्‍थल और मुक्‍तिदाता है। तू मेरा परमेश्‍वर, मेरी चट्टान है, मैं तेरी शरण में आया हूँ। तू मेरी ढाल, मेरा शक्‍तिशाली उद्धारकर्ता, मेरा गढ़ है।


मेरे परमेश्‍वर! हे मेरे परमेश्‍वर! तूने मुझे क्‍यों छोड़ दिया? तू मेरी सहायता क्‍यों नहीं करता? तू मेरा कराहना क्‍यों नहीं सुनता?


तुझ को ही उन्‍होंने पुकारा था, और वे बच गए थे। तुझ पर ही उन्‍होंने भरोसा किया, और वे हताश नहीं हुए।


“यह प्रभु पर निर्भर रहा, वही इसे मुक्‍त करे। वही इसको छुड़ाए; क्‍योंकि प्रभु में यह हर्षित होता है।”


हे प्रभु, मैं तेरी शरण में आया हूँ; मुझे कभी लज्‍जित न होने देना; अपनी धार्मिकता द्वारा मुझे मुक्‍त कर।


मेरा जीवनकाल तेरे हाथ में है; मेरा पीछा करनेवालों और शत्रुओं के हाथ से मुझे मुक्‍त कर।


अपने कान मेरी ओर लगा, प्रभु, अविलंब मुझे बचा। मेरे निमित्त आश्रय की चट्टान और मुझे बचाने के लिए दृढ़ गढ़ बन।


परखकर देखो कि प्रभु कितना भला है। धन्‍य है वह व्यक्‍ति जो प्रभु की शरण में आता है।


प्रभु धार्मिक मनुष्‍यों की सहायता करता और उन्‍हें मुक्‍त करता है; वह दुर्जनों से उन्‍हें छुड़ाकर उनकी रक्षा करता है; क्‍योंकि वे उसकी शरण में आते हैं।


तब मैं जानूंगा कि तू मुझ से प्रसन्न है; मेरा शत्रु मेरे विरुद्ध जयघोष नहीं कर पाएगा।


हे परमेश्‍वर, मुझ पर कृपा कर, क्‍योंकि मनुष्‍य मुझे कुचलते हैं; सैनिक दिन भर मुझे सताते हैं;


प्रभु, मेरे परमेश्‍वर! मैं तेरी शरण में आया हूँ; मेरा पीछा करने वालों से मुझे बचा, उनसे मुझे मुक्‍त कर।


हे प्रभु, मैं तेरी शरण में आया हूँ, मुझे कभी लज्‍जित न होने देना।


प्रभु से यह कह, “तू मेरा शरण-स्‍थल और गढ़ है, तू मेरा परमेश्‍वर है, तुझ पर मैं भरोसा करता हूँ।”


हे प्रभु, दुर्जन कब तक, दुर्जन कब तक आनन्‍दित होते रहेंगे?


प्रभु! जो व्यक्‍ति अपने मन को सदा तुझ में लीन रखता है, उसको तू पूर्ण शान्‍त जीवन प्रदान करता है, क्‍योंकि वह तुझ पर भरोसा रखता है।”


इसलिए प्रभु, स्‍वामी यों कहता है: “देखो, मैं सियोन की नींव के लिए एक पत्‍थर, कसौटी पर कसा गया एक पत्‍थर, सुदृढ़ नींव के लिए आधार-शिला का कीमती पत्‍थर रख रहा हूं: ‘विश्‍वास करनेवाला अपने विश्‍वास में डगमगाता नहीं।’


“तुम यहूदा प्रदेश के राजा हिजकियाह से यों कहना: ‘तुम अपने परमेश्‍वर के धोखे में मत आना, जिस पर तुमने भरोसा किया है, और जिसने तुम्‍हें यह वचन दिया है कि यरूशलेम नगर मेरे हाथ में, असीरिया देश के राजा के हाथ में नहीं आएगा।


अब, हे हमारे प्रभु परमेश्‍वर, कृपाकर हमें सनहेरिब के हाथ से बचा, जिससे पृथ्‍वी के सब राज्‍यों को ज्ञात हो जाए कि केवल तू ही प्रभु है।”


मैं अपने लिए, अपने सेवक दाऊद के कारण इस नगर की रक्षा करूंगा, और इसको बचाऊंगा।”


तू उन्‍हें ओसाएगा, और हवा उन्‍हें उड़ा ले जाएगी; तूफान उन्‍हें छितरा देगा। तब तू प्रभु में हर्षित होगा, तू इस्राएल के पवित्र परमेश्‍वर के कारण गौरव प्राप्‍त करेगा।


राजा तेरे बच्‍चों के पालक-पिता होंगे; रानियाँ उनको दूध पिलानेवाली धाइयाँ बनेंगी। वे भूमि की ओर सिर झुकाकर तुझे प्रणाम करेंगे, वे तेरे पैरों की धूल चाटेंगे। तब तुझे अनुभव होगा कि निस्‍सन्‍देह मैं ही प्रभु हूं; जो लोग मेरी प्रतीक्षा करते हैं, वे निराश नहीं होंगे।


प्रभु, जो लोग मुझे सताते हैं, उनको तू लज्‍जित कर, और मुझे लज्‍जित न होने दे। वे डर से कांप उठें, किन्‍तु मैं निडर बनूं। उनको विनाश का दिन दिखा; उनका विनाश कर, नहीं सर्वनाश कर!


धर्मग्रन्‍थ कहता है, “जो कोई उस पर विश्‍वास करता है, उसे लज्‍जित नहीं होना पड़ेगा।”


आशा व्‍यर्थ नहीं होती, क्‍योंकि परमेश्‍वर ने हमें पवित्र आत्‍मा प्रदान किया है और उसके द्वारा परमेश्‍वर का प्रेम ही हमारे हृदय में उंडेला गया है।


इसलिए धर्मग्रन्‍थ में यह लेख है, “मैं सियोन में एक चुना हुआ मूल्‍यवान् कोने का पत्‍थर रखता हूँ और जो उस पर विश्‍वास करेगा, उसे निराश नहीं होना पड़ेगा।”


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों