Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 25:2 - नवीन हिंदी बाइबल

2 हे मेरे परमेश्‍वर, मैंने तुझ पर भरोसा रखा है, मुझे लज्‍जित होने न दे। मेरे शत्रुओं को मुझ पर विजयी न होने दे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

2 मेरे परमेश्वर, मेरा विश्वस तुझ पर है। मैं तुझसे निराश नहीं होऊँगा। मेरे शत्रु मेरी हँसी नहीं उड़ा पायेंगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

2 हे मेरे परमेश्वर, मैं ने तुझी पर भरोसा रखा है, मुझे लज्जित होने न दे; मेरे शत्रु मुझ पर जयजयकार करने न पाएं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

2 हे मेरे परमेश्‍वर, मैंने तुझ पर ही भरोसा रखा है; मुझे लज्‍जित न होने देना, मेरे शत्रु मुझ पर विजयी न होने पाएं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

2 हे मेरे परमेश्‍वर, मैं ने तुझी पर भरोसा रखा है, मुझे लज्जित होने न दे; मेरे शत्रु मुझ पर जयजयकार करने न पाएँ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

2 मेरे परमेश्वर, मैंने आप पर भरोसा किया है; मुझे लज्जित होने न दीजिए, और न मेरे शत्रु मेरा पीछा करने पाएं.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 25:2
32 क्रॉस रेफरेंस  

परंतु मैंने तो तेरी करुणा पर भरोसा रखा है, मेरा हृदय तेरे उद्धार के कारण मगन होगा।


मेरी पुकार को सुन, क्योंकि मैं बड़ी दुर्दशा में पड़ा हुआ हूँ; जो मेरे पीछे पड़े हैं उनसे मुझे बचा, क्योंकि वे मुझसे अधिक बलवान हैं।


यहोवा मेरी चट्टान, और मेरा गढ़ और मेरा छुड़ानेवाला है। मेरा परमेश्‍वर, मेरी चट्टान है, जिसमें मैं शरण लेता हूँ। वही मेरी ढाल और मेरे उद्धार का सींग, और मेरा दृढ़ गढ़ है।


हे मेरे परमेश्‍वर, हे मेरे परमेश्‍वर, तूने मुझे क्यों छोड़ दिया? तू मेरी सहायता करने से, और मेरे कराहने के शब्दों से दूर क्यों है?


उन्होंने तेरी दुहाई दी और तूने उन्हें छुड़ाया; उन्होंने तुझ पर भरोसा रखा और वे लज्‍जित नहीं हुए।


“अपने को यहोवा के अधीन कर दे, वही इसे छुड़ाए; वही इसे बचाए क्योंकि वह इससे प्रसन्‍न है।”


हे यहोवा, मैं तेरी शरण में आया हूँ; मुझे कभी लज्‍जित न होने दे। अपनी धार्मिकता के द्वारा मुझे छुड़ा ले!


मेरी आयु तेरे हाथ में है, तू मुझे मेरे शत्रुओं और मेरे सतानेवालों के हाथ से छुड़ा ले।


अपना कान मेरी ओर लगा; मुझे तुरंत छुड़ा ले! तू मेरे लिए शरण की चट्टान और मुझे बचाने के लिए दृढ़ गढ़ बन!


परखकर देखो कि यहोवा कैसा भला है! क्या ही धन्य है वह मनुष्य जो उसकी शरण लेता है।


यहोवा उनकी सहायता करता और उन्हें बचाता है। वह उन्हें दुष्‍टों से छुड़ाकर उनका उद्धार करता है, क्योंकि वे उसमें शरण लेते हैं।


जब मेरा शत्रु मुझ पर विजयी होकर हर्षनाद नहीं कर पाता, तो मैं जान जाता हूँ कि तू मुझसे प्रसन्‍न है।


हे परमेश्‍वर, मुझ पर अनुग्रह कर, क्योंकि मनुष्य मुझे कुचलता है, और वह दिन भर लड़कर मुझे सताता है।


हे मेरे परमेश्‍वर यहोवा, मैंने तेरी शरण ली है। उन सब से जो मेरा पीछा करते हैं, मुझे बचा और छुटकारा दे।


हे यहोवा, मैं तेरी शरण में आया हूँ; मुझे कभी लज्‍जित न होने दे।


मैं यहोवा के विषय में कहूँगा, “वह मेरा शरणस्थान और दृढ़ गढ़ है; वह मेरा परमेश्‍वर है, मैं उस पर भरोसा रखता हूँ।”


हे यहोवा, दुष्‍ट लोग कब तक? दुष्‍ट लोग कब तक आनंद मनाते रहेंगे?


क्योंकि पवित्रशास्‍त्र कहता है : जो कोई उस पर विश्‍वास करेगा वह लज्‍जित न होगा।


आशा हमें लज्‍जित नहीं करती, क्योंकि जो पवित्र आत्मा हमें दिया गया है उसके द्वारा परमेश्‍वर का प्रेम हमारे मनों में उंडेला गया है।


इसी कारण पवित्रशास्‍त्र में लिखा है : देख, मैं सिय्योन में एक चुना हुआ पत्थर, अर्थात् कोने का बहुमूल्य पत्थर रखता हूँ, और जो उस पर विश्‍वास करेगा, वह कभी लज्‍जित न होगा।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों