भजन संहिता 33 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)सूजक और संरक्षक परमेश्वर की स्तुति करना 1 ओ धार्मिको, प्रभु में आनन्दित हो। स्तुति करना सत्यनिष्ठ व्यक्ति को शोभा देता है। 2 वीणा के साथ प्रभु की स्तुति करो; दस तार पर प्रभु के लिए राग बजाओ। 3 उसके लिए नया गीत गाओ; जयजयकार करते हुए कुशलता से बाजे बजाओ। 4 क्योंकि प्रभु का वचन सत्य है; और उसके समस्त कार्य सच्चाई से सम्पन्न हुए हैं। 5 वह धार्मिकता और न्याय से प्रेम करता है; प्रभु की करुणा से पृथ्वी पूर्ण है। 6 आकाश-मण्डल प्रभु के वचन से और उसकी समस्त स्वर्गिक सेना, उसके मुंह की सांस से निर्मित हुई। 7 प्रभु ने समुद्र के जल को मानो पात्र में एकत्र किया है; उसने अतल सागरों को भण्डार में रखा है। 8 समस्त पृथ्वी प्रभु से डरे; संसार के सब निवासी उसकी भक्ति करें। 9 क्योंकि प्रभु ने कहा, और वह हो गया; उसने आज्ञा दी, और वह स्थित हो गया। 10 प्रभु राष्ट्रों के परमार्श को विफल कर देता है; वह जातियों के विचारों को व्यर्थ कर देता है। 11 प्रभु का परामर्श युग-युगांत स्थित रहता है; उसके हृदय के विचार पीढ़ी से पीढ़ी बने रहते हैं। 12 धन्य है वह राष्ट्र जिसका परमेश्वर प्रभु है; धन्य हैं वह लोग जिनको प्रभु ने अपनी मीरास के लिए चुना है। 13 प्रभु स्वर्ग से नीचे निहारता है; वह समस्त मानव-जाति को देखता है; 14 वह उस स्थान से, जहां वह सिंहासन पर विराजमान है, धरती के समस्त निवासियों पर दृष्टिपात करता है। 15 वही उन सब के हृदय को गढ़ता है; और उनके सब कार्यों का निरीक्षण करता है। 16 राजा का उद्धार उसकी विशाल सेना से नहीं होता; वीर पुरुष की मुक्ति उसके अपार बल से नहीं होती। 17 विजय-प्राप्ति के लिए अश्व-सेना दुराशा मात्र है; वह अपनी बड़ी शक्ति से भी बचा नहीं सकती। 18 देखो, प्रभु की दृष्टि उन लोगों पर है जो उससे डरते हैं; और उन पर है जो उसकी करुणा की प्रतीक्षा करते हैं; 19 जिससे वह उनके प्राण को मृत्यु से मुक्त करे; और अकाल के समय उन्हें जीवित रखे। 20 हम प्रभु की प्रतीक्षा करते हैं; वह हमारा सहायक और हमारी ढाल है। 21 प्रभु में हमारा हृदय हर्षित होता है; क्योंकि हम प्रभु के पवित्र नाम पर भरोसा करते हैं। 22 प्रभु, तेरी करुणा हम पर हो; जैसे कि हमने तुझ से आशा की है। |
Hindi CL Bible - पवित्र बाइबिल
Copyright © Bible Society of India, 2015.
Used by permission. All rights reserved worldwide.
Bible Society of India