भजन संहिता 13:5 - नवीन हिंदी बाइबल5 परंतु मैंने तो तेरी करुणा पर भरोसा रखा है, मेरा हृदय तेरे उद्धार के कारण मगन होगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल5 हे यहोवा, मैंने तेरी करुणा पर सहायता पाने के लिये भरोसा रखा। तूने मुझे बचा लिया और मुझको सुखी किया! अध्याय देखेंHindi Holy Bible5 परन्तु मैं ने तो तेरी करूणा पर भरोसा रखा है; मेरा हृदय तेरे उद्धार से मगन होगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)5 मैंने तेरी करुणा पर भरोसा किया है, मेरा हृदय तेरे उद्धार से आनन्द-मग्न होगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)5 परन्तु मैं ने तो तेरी करुणा पर भरोसा रखा है; मेरा हृदय तेरे उद्धार से मगन होगा। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल5 जहां तक मेरा संबंध है, याहवेह, मुझे आपके करुणा-प्रेम पर भरोसा है; तब मेरा हृदय आपके द्वारा किए उद्धार में मगन होगा. अध्याय देखें |