Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




1 शमूएल 2:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

1 हन्नाह ने प्रार्थना की और कहा: ‘मेरा हृदय प्रभु में फूला नहीं समा रहा है। मेरे परमेश्‍वर के कारण मेरा सिर ऊंचा हुआ है। अब अपने शत्रुओं के प्रति मेरा मुँह खुल गया है; अपने उद्धारकर्ता के कारण मैं आनन्‍द मनाती हूँ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

1 हन्ना ने कहा: “यहोवा, में, मेरा हृदय प्रसन्न है! मैं अपने परमेश्वर में शक्तिमती अनुभव करती हूँ! मैं अपनी विजय से पूर्ण प्रसन्न हूँ! और अपने शत्रुओं की हँसी उड़ाई हूँ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

1 और हन्ना ने प्रार्थना करके कहा, मेरा मन यहोवा के कारण मगन है; मेरा सींग यहोवा के कारण ऊंचा, हुआ है। मेरा मुंह मेरे शत्रुओं के विरुद्ध खुल गया, क्योंकि मैं तेरे किए हुए उद्धार से आनन्दित हूं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

1 तब हन्ना ने प्रार्थना करके कहा, “मेरा मन यहोवा के कारण मगन है; मेरा सींग यहोवा के कारण ऊँचा हुआ है। मेरा मुँह मेरे शत्रुओं के विरुद्ध खुल गया, क्योंकि मैं तेरे किए हुए उद्धार से आनन्दित हूँ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

1 फिर हन्‍नाह ने यह प्रार्थना गीत गाया: “मेरा हृदय याहवेह में आनंद कर रहा है; याहवेह ने मेरे सींग को ऊंचा किया है, मैं ऊंचे स्वर में शत्रुओं के विरुद्ध बोलूंगी, क्योंकि मैं अपनी जय में आनंदित हूं.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

1 तब हन्ना ने प्रार्थना करके कहा, “मेरा मन यहोवा के कारण मगन है; मेरा सींग यहोवा के कारण ऊँचा हुआ है। मेरा मुँह मेरे शत्रुओं के विरुद्ध खुल गया, क्योंकि मैं तेरे किए हुए उद्धार से आनन्दित हूँ। (लूका 1:46,47)

अध्याय देखें प्रतिलिपि




1 शमूएल 2:1
37 क्रॉस रेफरेंस  

तत्‍पश्‍चात् यहूदा प्रदेश और यरूशलेम का प्रत्‍येक सैनिक लौटा। उनके आगे-आगे यहोशाफट था। वे आनन्‍द के साथ लौटे; क्‍योंकि प्रभु ने उनके शत्रुओं के ऊपर उनको आनन्‍दमय विजय प्रदान की थी।


मत्तन्‍याह बेन-मीका। इसकी वंशावली इस प्रकार है। मत्तन्‍याह का पिता मीका और उसका दादा जब्‍दी था। जब्‍दी आसाफ का पुत्र था। मत्तन्‍याह भजन-कीर्तन करने वालों का अगुआ था। वह आराधना के समय भजन-कीर्तन आरम्‍भ करता था। उसके भाई-बन्‍धुओं में बकबुक्‍याह उसका सहायक था। अब्‍दा बेन-शम्‍मूअ। इसकी वंशावली इस प्रकार है: अब्‍दा के पिता का नाम शम्‍मूअ, दादा का नाम गालाल और परदादा का नाम यदूतून था।


मैंने टाट सी कर उसको शरीर पर ओढ़ लिया है; मैंने अपना सामर्थ्य धूल में मिला दिया है।


प्रभु मेरी शक्‍ति है; वह मेरा गीत है; वह मेरा उद्धार है।


मैंने तेरी करुणा पर भरोसा किया है, मेरा हृदय तेरे उद्धार से आनन्‍द-मग्‍न होगा।


प्रभु ने अपने निज लोगों को शक्‍तिमान बनाया है; समस्‍त सन्‍तों के लिए इस्राएल की सन्‍तान के लिए, उस प्रजा के लिए जो प्रभु के निकट है, यह स्‍तुति का विषय है। प्रभु की स्‍तुति करो!


हे प्रभु, मेरी चट्टान! तू ही मेरा शरण-स्‍थल और मुक्‍तिदाता है। तू मेरा परमेश्‍वर, मेरी चट्टान है, मैं तेरी शरण में आया हूँ। तू मेरी ढाल, मेरा शक्‍तिशाली उद्धारकर्ता, मेरा गढ़ है।


हम तेरी विजय पर जयजयकार करें; हम अपने परमेश्‍वर के नाम से ध्‍वजा फहराएँ। प्रभु तेरे समस्‍त निवेदन स्‍वीकार करे!


तूने उसकी मनोकामना पूर्ण की, तूने उसके निवेदन की उपेक्षा नहीं की। सेलाह


तब मेरा प्राण प्रभु में आनन्‍दित होगा; उसके उद्धार से हर्षित होगा।


हे स्‍वामी, मेरे ओंठों को खोल; तब मेरा मुंह तेरी स्‍तुति करेगा।


मेरा मुंह तेरे यशोगान से भरा है; तेरी महिमा निरन्‍तर होती रहे।


वह समस्‍त दुर्जनों के निकले हुये सींग काट देगा, किन्‍तु धार्मिकों के सींग ऊंचे किए जाएंगे।


तू ही उनकी शक्‍ति की शोभा है; तेरी कृपा से हमारा मस्‍तक ऊंचा होता है।


हमारी ढाल प्रभु की है; हमारा राजा ‘इस्राएल के पवित्र’ प्रभु का है


मेरी सच्‍चाई और करुणा उसके साथ रहेंगी; मेरे नाम से उसका मस्‍तक ऊंचा होगा।


तब मैं तेरे समस्‍त गुणों का वर्णन करूंगा, और सियोन नगरी के द्वारों पर तेरे उद्धार से आनन्‍दित होऊंगा।


तूने जंगली सांड़ के सींग के सदृश मेरा सिर ऊंचा किया है। तूने मुझपर ताजा तेल उण्‍डेला है।


तत्‍पश्‍चात मूसा और इस्राएलियों ने प्रभु के लिए यह गीत गाया : ‘मैं प्रभु के निमित्त गीत गाऊंगा; उसने अद्भुत रीति से विजय प्राप्‍त की; उसने अश्‍वों और अश्‍वारोहियों को सागर में बहा दिया।


मिर्याम उनके साथ यह टेक गा रही थी : ‘प्रभु के निमित्त गीत गाओ, उसने अद्भुत रीति से विजय प्राप्‍त की; उसने अश्‍वों और अश्‍वारोहियों को सागर में बहा दिया।’


शिग्‍योनोत के तर्ज पर नबी हबक्‍कूक का प्रार्थना-गीत :


तो भी मैं प्रभु में आनन्‍दित होऊंगा; मैं अपने उद्धारकर्ता परमेश्‍वर में हर्षित होऊंगा।


उसने अपने सेवक दाऊद के वंश में हमारे लिए एक शक्‍तिशाली मुक्‍तिदाता उत्‍पन्न किया है।


इतना ही नहीं, अब तो हमारे प्रभु येशु मसीह द्वारा परमेश्‍वर से हमारा मेल हो गया है; इसलिए हम उन्‍हीं के द्वारा परमेश्‍वर पर भरोसा रख कर गौरव करते हैं।


वह पहिलौठे सांड़ के सदृश महाबलवान है। जैसे जंगली भैंसे के सींगों में अपार शक्‍ति होती है, वैसे उसमें है। वह अपनी शक्‍ति रूपी सींग के द्वारा शत्रु पक्ष के लोगों को पृथ्‍वी के सीमान्‍तों तक खदेड़ देगा। एफ्रइम वंश के लाखों पुरुष, मनश्‍शे वंश के हजारों लोग ऐसे शक्‍तिशाली हैं!’


सच पूछिए तो “खतने वाले” हम हैं; हम परमेश्‍वर के आत्‍मा से प्रेरित हो कर उपासना करते हैं और बाह्य प्रथाओं पर नहीं, बल्‍कि येशु मसीह पर गर्व करते हैं-


आप लोग प्रभु में हर समय आनन्‍दित रहें। मैं फिर कहता हूँ, आनन्‍दित रहें।


किसी बात की चिन्‍ता न करें। हर जरूरत में प्रार्थना करें और विनय तथा धन्‍यवाद के साथ परमेश्‍वर के सामने अपने निवेदन प्रस्‍तुत करें।


आपने येशु को कभी देखा नहीं, फिर भी आप उन्‍हें प्‍यार करते हैं। आप अब भी उन्‍हें नहीं देखते, फिर भी उन में आप विश्‍वास करते हैं। और इस विश्‍वास के कारण आप एक अकथनीय एवं महिमामय आनन्‍द से परिपूर्ण हैं।


अब स्‍वर्गवासियो! सन्‍तो! प्रेरितो और नबियो! आनन्‍द मनाओ, क्‍योंकि परमेश्‍वर ने उसके विरुद्ध तुम्‍हें न्‍याय दिलाया है।


हन्नाह की सौत उसे बुरी तरह चिढ़ाती, ताना मारती थी कि प्रभु ने उसे कोई सन्‍तान नहीं दी।


वह प्रतिवर्ष ऐसा ही करती थी; जब-जब वे प्रभु-गृह को जाते तब-तब पनिन्नाह हन्नाह को चिढ़ाती थी। हन्नाह रोती, और भोजन नहीं करती।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों