ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




भजन संहिता 74:21 - नवीन हिंदी बाइबल

पिसे हुए व्यक्‍ति को अपमानित होकर लौटना न पड़े; दीन और दरिद्र लोग तेरे नाम की स्तुति करें।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

हे परमेश्वर, तेरे भक्तों के साथ अत्याचार किये गये, अब उनको और अधिक मत सताया जाने दे। तेरे असहाय दीन जन, तेरे गुण गाते है।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

पिसे हुए जन को निरादर होकर लौटना न पड़े; दीन दरिद्र लोग तेरे नाम की स्तुति करने पाएं॥

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

दमित व्यक्‍ति को लज्‍जित न होना पड़े; पीड़ित और दरिद्र तेरे नाम का यशोगान करें।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

पिसे हुए जन को अपमानित होकर लौटना न पड़े; दीन और दरिद्र लोग तेरे नाम की स्तुति करने पाएँ।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

दमित प्रजा को लज्जित होकर लौटना न पड़े; कि दरिद्र और दुःखी आपका गुणगान करें.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

पिसे हुए जन को अपमानित होकर लौटना न पड़े; दीन और दरिद्र लोग तेरे नाम की स्तुति करने पाएँ। (भज. 103:6)

अध्याय देखें



भजन संहिता 74:21
9 क्रॉस रेफरेंस  

यहोवा सब पिसे हुओं के लिए धार्मिकता और न्याय के कार्य करता है।


मैं तो दीन और दरिद्र हूँ, और मेरा हृदय घायल है।


यहोवा कहता है, “निर्बलों के दमन के कारण और दरिद्रों के कराहने के कारण अब मैं उठूँगा। मैं उसे वह सुरक्षा दूँगा जिसकी वह इच्छा रखता है।”


मेरी हड्डी-हड्डी कहेगी, “हे यहोवा, तेरे तुल्य कौन है? तू दीन को उससे अधिक बलवंत मनुष्य से बचाता है और दीन-दरिद्र की लुटेरे से रक्षा करता है।”


क्योंकि दरिद्र सदा के लिए भुलाए नहीं जाएँगे, और न पीड़ितों की आशा सर्वदा के लिए नष्‍ट होगी।