भजन संहिता 74:21 - सरल हिन्दी बाइबल21 दमित प्रजा को लज्जित होकर लौटना न पड़े; कि दरिद्र और दुःखी आपका गुणगान करें. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल21 हे परमेश्वर, तेरे भक्तों के साथ अत्याचार किये गये, अब उनको और अधिक मत सताया जाने दे। तेरे असहाय दीन जन, तेरे गुण गाते है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible21 पिसे हुए जन को निरादर होकर लौटना न पड़े; दीन दरिद्र लोग तेरे नाम की स्तुति करने पाएं॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)21 दमित व्यक्ति को लज्जित न होना पड़े; पीड़ित और दरिद्र तेरे नाम का यशोगान करें। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)21 पिसे हुए जन को अपमानित होकर लौटना न पड़े; दीन और दरिद्र लोग तेरे नाम की स्तुति करने पाएँ। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल21 पिसे हुए व्यक्ति को अपमानित होकर लौटना न पड़े; दीन और दरिद्र लोग तेरे नाम की स्तुति करें। अध्याय देखें |
एक बार फिर आनंद का स्वर, उल्लास का कलरव, वर एवं वधू का वार्तालाप तथा उन लोगों की बात सुनी जाएगी, जो कह रहे होंगे, “सेनाओं के याहवेह के प्रति आभार व्यक्त करो, क्योंकि सदाशय हैं याहवेह; क्योंकि सनातन है उनकी करुणा.” तथा उनका भी स्वर, जो याहवेह के भवन में आभार की भेंट लेकर उपस्थित होते हैं. क्योंकि मैं इस देश की समृद्धि पूर्ववत लौटाकर दूंगा, यह याहवेह की वाणी है.