भजन संहिता 12 - नवीन हिंदी बाइबलदुष्ट के द्वारा अत्याचार संगीत निर्देशक के लिए। आठ तारवाली वीणा पर दाऊद का भजन। 1 हे यहोवा, सहायता कर, क्योंकि एक भी भक्त न रहा, मनुष्यों में विश्वासयोग्य लोग नहीं रहे। 2 वे एक दूसरे से झूठ बोलते हैं; वे चापलूसी भरे होंठों से और धोखा देनेवाले मन से बात करते हैं। 3 यहोवा सब चापलूसी भरे होंठों को और बड़ी-बड़ी बातें कहनेवाली जीभ को काट डाले। 4 वे तो कहते हैं, “हम अपनी जीभ ही से जीतेंगे, हमारे होंठ हमारे ही वश में हैं; हमारा स्वामी कौन है?” 5 यहोवा कहता है, “निर्बलों के दमन के कारण और दरिद्रों के कराहने के कारण अब मैं उठूँगा। मैं उसे वह सुरक्षा दूँगा जिसकी वह इच्छा रखता है।” 6 यहोवा के वचन पवित्र हैं; वे ऐसी चाँदी के समान हैं जो भट्ठी में सात बार ताई जाकर शुद्ध की गई है। 7 हे यहोवा, तू ही उनकी रक्षा करेगा। तू उन्हें इस पीढ़ी से सदैव बचाए रखेगा। 8 जब मनुष्यों में नीचता का सम्मान होता है, तो दुष्ट लोग चारों ओर अकड़ते फिरते हैं। |