Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




भजन संहिता 74:20 - नवीन हिंदी बाइबल

20 अपनी वाचा की सुधि ले, क्योंकि देश के अंधेरे स्थान अत्याचार के अड्डे बन गए हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

20 हमने जो आपस में वाचा की है उसको याद कर, इस देश में हर किसी अँधेरे स्थान पर हिंसा है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

20 अपनी वाचा की सुधि ले; क्योंकि देश के अन्धेरे स्थान अत्याचार के घरों से भरपूर हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

20 अपने विधान की सुधि ले; क्‍योंकि देश के अन्‍धेरे स्‍थान अत्‍याचार के घर बन गए हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

20 अपनी वाचा की सुधि ले; क्योंकि देश के अन्धेरे स्थान अत्याचार के घरों से भरपूर हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

20 अपनी वाचा की लाज रख लीजिए, क्योंकि देश के अंधकारमय स्थान हिंसा के अड्डे बन गए हैं.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 74:20
19 क्रॉस रेफरेंस  

उसने उनके लिए अपनी वाचा को स्मरण करके अपनी अपार करुणा के अनुसार तरस खाया,


प्रभु फिर कहता है, “उन दिनों के बाद मैं इस्राएल के घराने के साथ जो वाचा बाँधूँगा, वह यह है : मैं अपनी व्यवस्था उनके मन में डालूँगा और उसे उनके हृदयों पर लिखूँगा; मैं उनका परमेश्‍वर होऊँगा, और वे मेरे लोग होंगे।


वह अपनी वाचा को सदा स्मरण रखता है, यह वह वचन है जो उसने हज़ार पीढ़ियों के लिए ठहराया है।


मैं उस पर अपनी करुणा सदा बनाए रहूँगा, और उसके साथ मेरी वाचा अटल रहेगी।


तूने अपने दास के साथ बाँधी वाचा को त्याग दिया, और उसके मुकुट को भूमि पर गिराकर अशुद्ध किया है।


हे यहोवा, मेरे शत्रुओं के कारण धार्मिकता के मार्ग में मेरी अगुवाई कर; मेरे आगे-आगे अपना सीधा मार्ग दिखा।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों