भजन संहिता 74:21 - पवित्र बाइबल21 हे परमेश्वर, तेरे भक्तों के साथ अत्याचार किये गये, अब उनको और अधिक मत सताया जाने दे। तेरे असहाय दीन जन, तेरे गुण गाते है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible21 पिसे हुए जन को निरादर होकर लौटना न पड़े; दीन दरिद्र लोग तेरे नाम की स्तुति करने पाएं॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)21 दमित व्यक्ति को लज्जित न होना पड़े; पीड़ित और दरिद्र तेरे नाम का यशोगान करें। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)21 पिसे हुए जन को अपमानित होकर लौटना न पड़े; दीन और दरिद्र लोग तेरे नाम की स्तुति करने पाएँ। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल21 पिसे हुए व्यक्ति को अपमानित होकर लौटना न पड़े; दीन और दरिद्र लोग तेरे नाम की स्तुति करें। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल21 दमित प्रजा को लज्जित होकर लौटना न पड़े; कि दरिद्र और दुःखी आपका गुणगान करें. अध्याय देखें |
वहाँ सुख और आनन्द की किलोलें होंगी। वहाँ वर—वधु की उमंग भरी चुहल होगी। वहाँ यहोवा के मन्दिर में अपनी भेंट लाने वाले की मधुर वाणी होगी। वे लोग कहेंगे, सर्वशक्तिमान यहोवा की स्तुति करो! यहोवा दयालु है! यहोवा की दया सदा बनी रहती है! लोग ये बातें कहेंगे क्योंकि मैं फिर यहूदा के लिये अच्छे काम करुँगा। यह वैसा ही होगा जैसा आरम्भ में था।” ये बातें यहोवा ने कही।