Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 103:6 - नवीन हिंदी बाइबल

6 यहोवा सब पिसे हुओं के लिए धार्मिकता और न्याय के कार्य करता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

6 यहोवा खरा है। परमेश्वर उन लोगों को न्याय देता है, जिन पर दूसरे लोगों ने अत्याचार किये।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

6 यहोवा सब पिसे हुओं के लिये धर्म और न्याय के काम करता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

6 प्रभु समस्‍त दलितों के लिए, मुक्‍ति और न्‍याय के कार्य करता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

6 यहोवा सब पिसे हुओं के लिये धर्म और न्याय के काम करता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

6 याहवेह सभी दुःखितों के निमित्त धर्म एवं न्यायसंगतता के कार्य करते हैं.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 103:6
23 क्रॉस रेफरेंस  

क्योंकि वह दरिद्र के दाहिनी ओर खड़ा रहेगा कि उसे मृत्युदंड देनेवालों से बचाए।


यहोवा कहता है, “निर्बलों के दमन के कारण और दरिद्रों के कराहने के कारण अब मैं उठूँगा। मैं उसे वह सुरक्षा दूँगा जिसकी वह इच्छा रखता है।”


वह पिसे हुओं का न्याय करता है, और भूखों को रोटी देता है। यहोवा बंदियों को छुड़ाता है।


मेरी हड्डी-हड्डी कहेगी, “हे यहोवा, तेरे तुल्य कौन है? तू दीन को उससे अधिक बलवंत मनुष्य से बचाता है और दीन-दरिद्र की लुटेरे से रक्षा करता है।”


क्योंकि वह तो दुहाई देनेवाले दरिद्र का, और पीड़ित तथा असहाय का उद्धार करेगा।


वह प्रजा के पीड़ितों का न्याय करे, और दरिद्रों को बचाए, और अत्याचारी को कुचल डाले।


यहोवा पिसे हुओं के लिए दृढ़ गढ़ है; वह संकट के समय दृढ़ गढ़ है।


जो कंगाल पर अंधेर करता है, वह उसके सृजनहार की निंदा करता है; परंतु जो दरिद्र पर दया करता है, वह परमेश्‍वर का आदर करता है।


प्राचीन सीमा-चिह्‍न को न बढ़ाना, और न अनाथों के खेतों पर कब्ज़ा करना,


फिर दास ने कहा, ‘हे स्वामी, जो आज्ञा तूने दी थी उसका पालन हुआ है, परंतु अब भी स्थान है।’


परंतु तुमने उस कंगाल को अपमानित किया। क्या धनवान तुम पर अत्याचार करके तुम्हें न्यायालयों में खींचकर नहीं ले जाते?


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों