हे मेरे मन, यहोवा को धन्य कह! हे मेरे परमेश्वर यहोवा, तू अति महान है; तू वैभव और ऐश्वर्य का वस्त्र पहने है।
भजन संहिता 132:9 - नवीन हिंदी बाइबल तेरे याजक धार्मिकता के वस्त्र पहने रहें, और तेरे भक्त जय जयकार करते रहें। पवित्र बाइबल हे यहोवा, तेरे याजक धार्मिकता धारण किये रहते हैं। तेरे जन बहुत प्रसन्न रहते हैं। Hindi Holy Bible तेरे याजक धर्म के वस्त्र पहिने रहें, और तेरे भक्त लोग जयजयकार करें। पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तेरे पुरोहित धार्मिकता से विभूषित हों, तेरे भक्त जय-जयकार करें। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तेरे याजक धर्म के वस्त्र पहिने रहें, और तेरे भक्त लोग जयजयकार करें। सरल हिन्दी बाइबल आपके पुरोहित धर्म के वस्त्र पहिने हुए हों; और आपके सात्विक हर्ष गीत गाएं.’ ” इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तेरे याजक धर्म के वस्त्र पहने रहें, और तेरे भक्त लोग जयजयकार करें। |
हे मेरे मन, यहोवा को धन्य कह! हे मेरे परमेश्वर यहोवा, तू अति महान है; तू वैभव और ऐश्वर्य का वस्त्र पहने है।
मैं इसके याजकों को उद्धार का वस्त्र पहनाऊँगा; और यहाँ के भक्त आनंद से जय जयकार करेंगे।
तेरे सब खोजी तेरे कारण हर्षित और आनंदित हों; और तेरे उद्धार से प्रेम रखनेवाले निरंतर कहते रहें, “परमेश्वर की बड़ाई हो!”
यहोवा राज्य करता है, वह प्रताप से सुशोभित है; यहोवा सामर्थ्य का वस्त्र पहने और उससे कमर कसे हुए है। इस कारण जगत स्थिर है, और न टलेगा।
बल्कि प्रभु यीशु मसीह को धारण कर लो, और शारीरिक अभिलाषाओं को पूरा करने की ओर ध्यान न लगाओ।
इसी प्रकार, हे जवानो, तुम भी प्रवरों के अधीन रहो। तुम सब एक दूसरे के प्रति दीनता को धारण कर लो, क्योंकि परमेश्वर अभिमानियों का विरोध करता है, परंतु दीनों पर अनुग्रह करता है।
उसे मलमल का स्वच्छ और चमकीला वस्त्र पहनने के लिए दिया गया; क्योंकि मलमल के वस्त्र का अर्थ पवित्र लोगों के धार्मिकता के कार्य हैं।