Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 132:9 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

9 तेरे पुरोहित धार्मिकता से विभूषित हों, तेरे भक्‍त जय-जयकार करें।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

9 हे यहोवा, तेरे याजक धार्मिकता धारण किये रहते हैं। तेरे जन बहुत प्रसन्न रहते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

9 तेरे याजक धर्म के वस्त्र पहिने रहें, और तेरे भक्त लोग जयजयकार करें।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

9 तेरे याजक धर्म के वस्त्र पहिने रहें, और तेरे भक्‍त लोग जयजयकार करें।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

9 तेरे याजक धार्मिकता के वस्‍त्र पहने रहें, और तेरे भक्‍त जय जयकार करते रहें।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

9 आपके पुरोहित धर्म के वस्त्र पहिने हुए हों; और आपके सात्विक हर्ष गीत गाएं.’ ”

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 132:9
19 क्रॉस रेफरेंस  

‘अब, हे मेरे परमेश्‍वर, उठ! तू और तेरे सामर्थ्य की मंजूषा अपने विश्राम-स्‍थान को जाएं। तेरे पुरोहित धार्मिकता से विभूषित हों, तेरी भलाई के कारण तेरे भक्‍त जय-जयकार करें।


मैंने धर्म का वस्‍त्र पहना था, और वह मुझे ढके रहा, न्‍याय से परिपूर्ण मेरा आचरण मेरी पोशाक और पगड़ी था!


ओ मेरे प्राण, प्रभु को धन्‍य कह! हे प्रभु, मेरे परमेश्‍वर, तू अत्‍यन्‍त महान है। तू महिमा और सम्‍मान से विभूषित है।


मैं इसके पुरोहितों को उद्धार से विभूषित करूंगा, इसके भक्‍त ऊंचे स्‍वर से जय-जयकार करेंगे।


भक्‍त प्रभु की महिमा के कारण प्रफुल्‍लित हों, वे अपने-अपने स्‍थान से जय-जयकार करें।


हे सब जातियों, आनन्‍द से ताली बजाओ! ऊंचे स्‍वर में परमेश्‍वर का जयजयकार करो!


किन्‍तु धार्मिक हर्षित होंगे, वे परमेश्‍वर के समक्ष प्रफुल्‍लित होंगे, वे आनन्‍द में फूले न समाएँगे।


परन्‍तु वे सब जो तुझ को खोजते हैं, तुझ में हर्षित और आनन्‍दित हों। जो लोग तेरे उद्धार से प्रेम करते हैं, वे निरन्‍तर यह कहते रहें, “परमेश्‍वर महान है” ।


प्रभु राज्‍य करता है, वह प्रताप से विभूषित है। प्रभु विभूषित है, वह शक्‍ति का कटिबन्‍ध बांधे हुए है। निश्‍चय पृथ्‍वी की नींव दृढ़ है, वह विचलित न होगी।


मैं प्रभु में अति आनन्‍दित हूं, मेरा प्राण परमेश्‍वर में उल्‍लसित है। जैसे दूल्‍हा पुष्‍पहार से स्‍वयं को सजाता है, जैसे दुल्‍हिन आभूषणों से अपना श्रृंगार करती है, वैसे ही प्रभु ने उद्धार के वस्‍त्र मुझे पहिनाए, और धार्मिकता की चादर मुझे ओढ़ाई।


मेरे सेवक हृदय की प्रसन्नता के कारण गीत गाएंगे; पर तुम हृदय की पीड़ा के कारण रोओगे, आत्‍मा की वेदना के कारण शोक करोगे।


ओ सियोन के निवासियो! उच्‍च स्‍वर में गाओ, ओ इस्राएली राष्‍ट्र, जयजयकार कर। ओ यरूशलेम नगरी, अपने सम्‍पूर्ण हृदय से आनन्‍द मना और उल्‍लसित हो।


ओ सियोन के निवासियो, अत्‍यधिक आनन्‍द मनाओ! ओ यरूशलेम के निवासियो, जय-जयकार करो! देखो, तुम्‍हारा राजा तुम्‍हारे पास आ रहा है, वह धार्मिक है, उसने विजय प्राप्‍त की है। वह विनम्र है, और विनम्रता के प्रतीक गदहे पर, उसके बछेरू पर, नहीं, वह लद्दू के बछेरू पर बैठा है।


आप प्रभु येशु मसीह को धारण करें और शरीर की वासनाएँ तृप्‍त करने का विचार छोड़ दें।


और तुम, नवयुवको! धर्मवृद्धों की अधीनता स्‍वीकार करो। आप सब नम्रतापूर्वक एक दूसरे की सेवा के लिए कमर कस कर तैयार रहें; क्‍योंकि परमेश्‍वर घमण्‍डियों का विरोध करता है, किन्‍तु वह विनम्र लोगों पर दया करता है।


और स्‍वच्‍छ उज्‍ज्‍वल मलमल के वस्‍त्र से उसे सुसज्‍जित होने का अनुग्रह प्राप्‍त हुआ है; क्‍योंकि यह मलमल सन्‍तों के धर्माचरण से बना है।”


‘यों, हे प्रभु, तेरे सब शत्रु मर मिटें! पर तेरे मित्र शक्‍ति के साथ उगते हुए सूर्य के सदृश हों!’ इस्राएलियों के देश में चालीस वर्ष तक शान्‍ति रही।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों