Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 93:1 - नवीन हिंदी बाइबल

1 यहोवा राज्य करता है, वह प्रताप से सुशोभित है; यहोवा सामर्थ्य का वस्‍त्र पहने और उससे कमर कसे हुए है। इस कारण जगत स्थिर है, और न टलेगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

1 यहोवा राजा है। वह सामर्थ्य और महिमा का वस्त्र पहने है। वह तैयार है, सो संसार स्थिर है। वह नहीं टलेगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

1 यहोवा राजा है; उसने माहात्म्य का पहिरावा पहिना है; यहोवा पहिरावा पहिने हुए, और सामर्थ्य का फेटा बान्धे है। इस कारण जगत स्थिर है, वह नहीं टलने का।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

1 प्रभु राज्‍य करता है, वह प्रताप से विभूषित है। प्रभु विभूषित है, वह शक्‍ति का कटिबन्‍ध बांधे हुए है। निश्‍चय पृथ्‍वी की नींव दृढ़ है, वह विचलित न होगी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

1 यहोवा राजा है; उसने माहात्म्य का पहिरावा पहिना है; यहोवा पहिरावा पहिने हुए, और सामर्थ्य का फेटा बाँधे है। इस कारण जगत स्थिर है, वह नहीं टलने का।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

1 याहवेह, राज्य करते हैं, उन्होंने वैभवशाली परिधान धारण किए हैं; याहवेह ने तेज के परिधान धारण किए हैं और वह शक्ति से सुसज्जित हैं; विश्व सुदृढ़ नींव पर स्थापित है, जो अटल है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 93:1
30 क्रॉस रेफरेंस  

यहोवा ने अपना सिंहासन स्वर्ग में स्थापित किया है; और उसके राज्य की प्रभुता पूरी सृष्‍टि पर है।


तेरा राज्य सदा-सर्वदा का राज्य है, और तेरी प्रभुता पीढ़ी से पीढ़ी तक बनी रहती है।


यही परमेश्‍वर सामर्थ्य से मेरी कमर कसता है, और मेरे मार्ग को सिद्ध करता है।


अपने प्रकोप से उनका विनाश कर, हाँ, उनका विनाश कर जिससे उनका अंत हो जाए, और समस्त पृथ्वी के लोग यह जानें कि परमेश्‍वर याकूब पर राज्य करता है। सेला।


तू तो पराक्रम का कमरबंद कसकर अपने सामर्थ्य से पर्वतों को स्थिर करता है;


तू ही समुद्रों के कोलाहल, उनकी लहरों के गर्जन, तथा जाति-जाति के हुल्लड़ को शांत करता है;


जब पृथ्वी अपने सब रहनेवालों समेत डगमगाने लगती है, तब मैं ही उसके स्तंभों को स्थिर करता हूँ। सेला।


जाति-जाति के लोगों में कहो, “यहोवा राज्य करता है। जगत स्थिर है, वह टलेगा नहीं। यहोवा देश-देश के लोगों का न्याय खराई से करेगा।”


यहोवा राज्य करता है। पृथ्वी मगन हो; समुद्र तट के देश भी आनंदित हों।


यहोवा राज्य करता है; देश-देश के लोग काँप उठें! वह करूबों पर विराजमान है; पृथ्वी डोल उठे!


हमें परीक्षा में न पड़ने दे, बल्कि बुराई से बचा। [क्योंकि राज्य और सामर्थ्य और महिमा सदा तेरे ही हैं। आमीन।]


परंतु पुत्र के विषय में वह कहता है, “हे परमेश्‍वर, तेरा सिंहासन युगानुयुग का है, और तेरे राज्य का राजदंड न्याय का राजदंड है।


फिर मैंने एक बड़ी भीड़, और बहुत सी जल-धाराओं और भयंकर गर्जनों के समान एक आवाज़ को यह कहते हुए सुना: हाल्‍लेलूय्याह! क्योंकि हमारा सर्वशक्‍तिमान, प्रभु परमेश्‍वर राज्य करता है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों