भजन संहिता 149 - नवीन हिंदी बाइबलपरमेश्वर की विजय का स्तुतिगान 1 याह की स्तुति करो! यहोवा के लिए एक नया गीत गाओ, और भक्तों की सभा में उसका स्तुतिगान करो। 2 इस्राएल अपने कर्ता के कारण आनंदित हो; सिय्योन के निवासी अपने राजा के कारण मगन हों। 3 वे नाचते हुए उसके नाम की स्तुति करें, और डफ और वीणा बजाते हुए उसका भजन गाएँ। 4 क्योंकि यहोवा अपनी प्रजा से प्रसन्न रहता है; वह नम्र लोगों को उद्धार से सुशोभित करेगा। 5 भक्त लोग महिमा में प्रफुल्लित हों, और अपने बिछौनों पर भी आनंद के गीत गाएँ। 6 उनके कंठ परमेश्वर का गुणगान करें, और उनके हाथों में दोधारी तलवारें रहें, 7 कि वे जाति-जाति के लोगों से बदला लें, और राज्य-राज्य के लोगों को दंड दें, 8 और उनके राजाओं को ज़ंजीरों से और उनके प्रतिष्ठित पुरुषों को लोहे की बेड़ियों से जकड़कर रखें, 9 और उन्हें ठहराया हुआ दंड दें; यही उसके सब भक्तों के लिए सम्मान की बात है। याह की स्तुति करो! |