भजन संहिता 130:2 - नवीन हिंदी बाइबल हे प्रभु, मेरी पुकार सुन! तेरे कान मेरे गिड़गिड़ाने की ओर लगे रहें। पवित्र बाइबल मेरे स्वामी, तू मेरी सुन ले। मेरी सहायता की पुकार पर कान दे। Hindi Holy Bible हे प्रभु, मेरी सुन! तेरे कान मेरे गिड़गिड़ाने की ओर ध्यान से लगे रहें! पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) हे स्वामी, मेरी पुकार सुन! मेरी विनती के शब्दों पर तेरे कान ध्यान से लगे रहें! पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) हे प्रभु, मेरी सुन! तेरे कान मेरे गिड़गिड़ाने की ओर ध्यान से लगे रहें! सरल हिन्दी बाइबल हे प्रभु, मेरा स्वर सुन लीजिए, कृपा के लिए मेरी नम्र विनती की ओर आपके कान लगे रहें. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 हे प्रभु, मेरी सुन! तेरे कान मेरे गिड़गिड़ाने की ओर ध्यान से लगे रहें! |
हे यहोवा, उचित पक्ष को सुन, मेरी पुकार पर ध्यान दे; मेरी प्रार्थना पर कान लगा, जो कपटी होंठों से नहीं निकलती।
जब मैं तेरी दुहाई दूँ, जब मैं तेरे पवित्रस्थान के भीतरी कक्ष की ओर अपने हाथ फैलाऊँ, तब मेरे गिड़गिड़ाने को सुन ले।
हे यहोवा, भोर को मेरी वाणी तुझे सुनाई देगी, मैं भोर को प्रार्थना करके तेरी प्रतीक्षा करूँगा।