भजन संहिता 140 - नवीन हिंदी बाइबलरक्षा के लिए प्रार्थना संगीत निर्देशक के लिए। दाऊद का भजन। 1 हे यहोवा, मुझे बुरे मनुष्यों से बचा ले; हिंसक लोगों से मेरी रक्षा कर। 2 उन्होंने मन में बुराई की योजनाएँ बनाई हैं; वे लगातार युद्ध भड़काते हैं। 3 उनका बोलना सर्प के काटने जैसा है; उनके होंठों के नीचे साँप का सा विष रहता है। सेला। 4 हे यहोवा, मुझे दुष्ट के हाथों से बचा ले, हिंसक लोगों से मेरी रक्षा कर; उन्होंने ऐसी युक्ति बनाई है कि मेरे पैर लड़खड़ा जाएँ। 5 घमंडियों ने मेरे लिए फंदा और रस्से लगाए हैं, और मार्ग के किनारे जाल बिछाया है; उन्होंने मेरे लिए फंदे लगा रखे हैं। सेला। 6 मैंने यहोवा से कहा है कि तू मेरा परमेश्वर है। हे यहोवा, मेरे गिड़गिड़ाने की ओर कान लगा! 7 हे यहोवा मेरे प्रभु, तू जो मेरे उद्धार का सामर्थ्य है, तूने युद्ध के दिन मेरे सिर की रक्षा की है। 8 हे यहोवा, दुष्टों की इच्छाओं को पूरी न होने दे, और न उनकी बुरी युक्ति को सफल होने दे; ऐसा न हो कि वे घमंड करें। सेला। 9 जो लोग मुझे घेरते हैं उनके सिर पर उन्हीं के मुँह से निकली हुई दुष्टता आ पड़े। 10 उन पर अंगारे गिराए जाएँ। उन्हें आग में और ऐसे गड्ढों में डाल दिया जाए कि वे फिर उठ न सकें। 11 निंदा करनेवाला मनुष्य पृथ्वी पर स्थिर न रह पाए; उपद्रवी मनुष्य को गिराने के लिए बुराई उसका पीछा करे। 12 मैं जानता हूँ कि यहोवा दीन जन का और कंगालों का न्याय चुकाएगा। 13 निश्चय ही धर्मी तेरे नाम का धन्यवाद करेंगे; सीधे लोग तेरी उपस्थिति में वास करेंगे। |