Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -

भजन संहिता 28 - नवीन हिंदी बाइबल


यहोवा मेरा बल
दाऊद का भजन।

1 हे यहोवा, मैं तुझे पुकारता हूँ। हे मेरी चट्टान, मेरी अनसुनी न कर। यदि तू चुप रहेगा, तो मैं कब्र में चले जानेवालों के समान हो जाऊँगा।

2 जब मैं तेरी दुहाई दूँ, जब मैं तेरे पवित्रस्थान के भीतरी कक्ष की ओर अपने हाथ फैलाऊँ, तब मेरे गिड़गिड़ाने को सुन ले।

3 मुझे दुष्‍टों के साथ न घसीट, न उनके साथ जो अधर्मी हैं। वे अपने पड़ोसियों के साथ मित्रता की बातें तो करते हैं, परंतु उनके हृदय में बुराई रहती है।

4 उनके कार्यों और दुष्कर्मों के अनुसार उनका बदला चुका; उनके हाथों के कार्यों के अनुसार उन्हें बदला दे; उन्हें उनकी करनी का फल दे।

5 वे न तो यहोवा के कार्यों पर, और न ही उसके हाथ के कामों पर ध्यान देते हैं। अतः वह उन्हें गिरा देगा और फिर कभी न उठाएगा।

6 धन्य है यहोवा, क्योंकि उसने मेरी गिड़गिड़ाहट सुनी है।

7 यहोवा मेरा बल और मेरी ढाल है; मेरे हृदय ने उस पर भरोसा रखा, और मुझे सहायता मिली है। इसलिए मेरा हृदय हर्षित है; मैं गीत गाकर उसकी स्तुति करूँगा।

8 यहोवा अपनी प्रजा का बल है, वह अपने अभिषिक्‍त के लिए उद्धार का दृढ़ गढ़ है।

9 तू अपनी प्रजा का उद्धार कर, और अपने निज भाग को आशिष दे। उनकी चरवाही कर और उन्हें सदैव संभाले रह।

HINDI STANDARD BIBLE©

Copyright © 2023 by Global Bible Initiative

Global Bible Initiative
हमारे पर का पालन करें:



विज्ञापनों