भजन संहिता 130:2 - सरल हिन्दी बाइबल2 हे प्रभु, मेरा स्वर सुन लीजिए, कृपा के लिए मेरी नम्र विनती की ओर आपके कान लगे रहें. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल2 मेरे स्वामी, तू मेरी सुन ले। मेरी सहायता की पुकार पर कान दे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible2 हे प्रभु, मेरी सुन! तेरे कान मेरे गिड़गिड़ाने की ओर ध्यान से लगे रहें! अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)2 हे स्वामी, मेरी पुकार सुन! मेरी विनती के शब्दों पर तेरे कान ध्यान से लगे रहें! अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)2 हे प्रभु, मेरी सुन! तेरे कान मेरे गिड़गिड़ाने की ओर ध्यान से लगे रहें! अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल2 हे प्रभु, मेरी पुकार सुन! तेरे कान मेरे गिड़गिड़ाने की ओर लगे रहें। अध्याय देखें |
आपके सेवक की प्रार्थना की ओर आपके कान लगे रहें और आपकी आंखें खुली रहें, कि आप अपने सेवक की प्रार्थना सुनें, मैं आपके चरणों में आपके सेवक इस्राएल वंशजों की ओर से दिन-रात यह प्रार्थना कर रहा हूं. इस्राएलियों ने और हमने जो पाप आपके विरुद्ध किए हैं, उन्हें मैं स्वीकार कर रहा हूं. मैंने और मेरे पिता के परिवार ने पाप किए हैं.