भजन संहिता 64 - नवीन हिंदी बाइबलदुष्ट लोगों से सुरक्षा संगीत निर्देशक के लिए। दाऊद का भजन। 1 हे परमेश्वर, जब मैं तेरी दुहाई दूँ तो मेरी पुकार सुन; शत्रु के आतंक से मेरी रक्षा कर। 2 कुकर्मियों के षड्यंत्र से, और अनर्थकारियों के उपद्रव से मुझे छिपा ले। 3 उन्होंने अपनी जीभ को तलवार के समान तेज़ किया है। उन्होंने अपने कड़वे वचन का तीर चढ़ाया है, 4 कि छिपकर उसे निर्दोष पर चलाएँ; वे अचानक उस पर तीर चला देते हैं, और डरते भी नहीं। 5 वे बुरी योजना बनाकर स्वयं को प्रोत्साहित करते हैं, वे छिपकर जाल बिछाने की बात करते हैं; वे कहते हैं, “हमें कौन देखेगा?” 6 वे कुटिलता की युक्ति रचते हैं, और कहते हैं, “हमने बहुत सोच समझकर षड्यंत्र रचा है।” मनुष्य का मन और हृदय तो अथाह है। 7 परंतु परमेश्वर उन पर तीर चलाएगा; वे अचानक घायल हो जाएँगे। 8 वे अपनी ही जीभ के कारण ठोकर खाएँगे; जितने उन्हें देखेंगे, वे भाग जाएँगे। 9 तब सब लोग डर जाएँगे और परमेश्वर के कार्य का वर्णन करेंगे, और जो कुछ उसने किया है उस पर ध्यान देंगे। 10 धर्मी जन यहोवा के कारण आनंदित होकर उसकी शरण लेगा, और सब सीधे मनवाले उसकी स्तुति करेंगे। |